ETV Bharat / state

रुड़की नगर निगम चुनाव: कांग्रेस में उठे बगावत के सुर, पार्टी प्रत्याशी पर लगे गंभीर आरोप

रुड़की निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी फाइनल करना पार्टी के अंदर नई बगावत ले आया है. पार्टी के नेताओं ने बगावती सुर बुलंद करते हुए मेयर प्रत्याशी को अयोग्य करार दिया है.

रुड़की निकाय चुनाव में कांग्रेस की बढ़ी मुश्किल
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 10:07 PM IST

रुड़की: निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का नाम फाइनल होने के बाद पार्टी के अंदर खलबली मची हुई है. टिकट के दावेदार नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को कानून के अनुसार गलत प्रत्याशी ठहराया है. इनका कहना है कि श्रेष्ठा के पति निवर्तमान मेयर यशपाल राणा पर नगर निगम की जमीन बेचने का आरोप है. इसके चलते यशपाल राणा या उनके परिवार के सदस्य चुनाव नहीं लड़ सकते. ऐसे में श्रेष्ठा राणा को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया जाना सीधे-सीधे भाजपा को फायदा पहुंचाना है.

एक दिन पहले ही कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था, तभी से कांग्रेस के अंदर बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं. रुड़की के एक होटल में कांग्रेस की ओर से खुद को मेयर पद का दावेदार बताने वाले रजनीश शर्मा ने अन्य साथियों के साथ प्रेस वार्ता की. लगभग आधा दर्जन नेताओं ने एक सुर में कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने श्रेष्ठा राणा को पार्टी का उम्मीदवार बनाकर भाजपा को वॉकओवर देने का काम किया है, क्योंकि घोषित प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा के पति यशपाल राणा पर नगर निगम की जमीन बेचने का आरोप है. ऐसे में यशपाल राणा व उनके परिवार के सदस्यों के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद पार्टी हाईकमान ने पत्नी श्रेष्ठा राणा को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया.

रुड़की निकाय चुनाव में कांग्रेस की बढ़ी मुश्किल

पढ़ेंः रुड़की नगर निगम चुनाव: बीजेपी ने मयंक गुप्ता को बनाया मेयर का उम्मीदवार, 37 वार्डों में पार्षद प्रत्याशी घोषित

रजनीश शर्मा ने कहा कि हमने पार्टी हाईकमान और उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया. ऐसे में पार्टी हाईकमान को तमाम पहलुओं पर गौर करते हुए श्रेष्ठा राणा का टिकट बदलना चाहिए और अन्य दावेदारों में से किसी को भी टिकट देकर मजबूती से चुनाव लड़ाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि यदि इसके बाद भी पार्टी प्रत्याशी नहीं बदलती है तो भी वे पार्टी के साथ ही खड़े रहेंगे.

रुड़की: निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी का नाम फाइनल होने के बाद पार्टी के अंदर खलबली मची हुई है. टिकट के दावेदार नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को कानून के अनुसार गलत प्रत्याशी ठहराया है. इनका कहना है कि श्रेष्ठा के पति निवर्तमान मेयर यशपाल राणा पर नगर निगम की जमीन बेचने का आरोप है. इसके चलते यशपाल राणा या उनके परिवार के सदस्य चुनाव नहीं लड़ सकते. ऐसे में श्रेष्ठा राणा को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया जाना सीधे-सीधे भाजपा को फायदा पहुंचाना है.

एक दिन पहले ही कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था, तभी से कांग्रेस के अंदर बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं. रुड़की के एक होटल में कांग्रेस की ओर से खुद को मेयर पद का दावेदार बताने वाले रजनीश शर्मा ने अन्य साथियों के साथ प्रेस वार्ता की. लगभग आधा दर्जन नेताओं ने एक सुर में कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने श्रेष्ठा राणा को पार्टी का उम्मीदवार बनाकर भाजपा को वॉकओवर देने का काम किया है, क्योंकि घोषित प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा के पति यशपाल राणा पर नगर निगम की जमीन बेचने का आरोप है. ऐसे में यशपाल राणा व उनके परिवार के सदस्यों के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद पार्टी हाईकमान ने पत्नी श्रेष्ठा राणा को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया.

रुड़की निकाय चुनाव में कांग्रेस की बढ़ी मुश्किल

पढ़ेंः रुड़की नगर निगम चुनाव: बीजेपी ने मयंक गुप्ता को बनाया मेयर का उम्मीदवार, 37 वार्डों में पार्षद प्रत्याशी घोषित

रजनीश शर्मा ने कहा कि हमने पार्टी हाईकमान और उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया. ऐसे में पार्टी हाईकमान को तमाम पहलुओं पर गौर करते हुए श्रेष्ठा राणा का टिकट बदलना चाहिए और अन्य दावेदारों में से किसी को भी टिकट देकर मजबूती से चुनाव लड़ाना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि यदि इसके बाद भी पार्टी प्रत्याशी नहीं बदलती है तो भी वे पार्टी के साथ ही खड़े रहेंगे.

Intro:रुड़की

रुड़की निकाय चुनाव में काग्रेस भाजपा का टिकट फाइनल होने के बाद अन्य उम्मीदवारों में खलबली मची हुई है। काग्रेस में टिकट के दावेदार रहे नेताओ ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा को कानून के अनुसार गलत प्रत्याशी ठहराया है। कांग्रेसियों का कहना है कि श्रेष्ठा राणा के पति निवर्तमान मेयर यशपाल राणा पर नगर निगम की जमीन बेचने के आरोपी है। इसके चलते यशपाल राणा या उनके परिवार के सदस्य चुनाव नही लड़ सकते। ऐसे में श्रेष्ठा राणा को मेयर पद का प्रत्याशी बनाए जाना सीधे सीधे भाजपा को फ़ायदा पहचाना है। उन्होंने साफ लफ़्ज़ों में कहा पार्टी श्रेष्ठा राणा का टिकट बदलकर काग्रेस के सच्चे सिपाही को प्रत्याशी बनाए।

Body:बता दे कि रुड़की नगर निगम का चुनाव पूरी तरह से चुनावी मोड़ में है। एक दिन पहले ही कांग्रेस और भाजपा ने अपने अपने प्रत्याशियों के नामो का ऐलान किया था तभी से बगावत के सुर सुनाई दे रहे थे। आज रुड़की के एक होटल में काग्रेस की ओर से मेयर पद के दावेदार रहे नेताओ ने प्रेस कांफ्रेस की। लगभग आधा दर्जन नेताओ ने एक सुर में कहा कि काग्रेस हाईकमान ने श्रेष्ठा राणा को पार्टी का उम्मीदवार बनाकर भाजपा को वॉकओवर देने का काम किया है। जबकि घोषित प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा के पति यशपाल राणा पर नगर निगम की जमीन बेचने का आरोप है। जो मान्य हाईकोर्ट में चल रहा है। ऐसे में यशपाल राणा व उनके परिवार के सदस्यों पर चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध है इसके बावजूद पार्टी हाईकमान ने यशपाल राणा की पत्नी श्रेष्ठा राणा को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया है।

Conclusion:वहीं कांग्रेसजनों ने बताया की हमने पार्टी हाईकमान और उच्चाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत करा दिया है, पार्टी हाईकमान तमाम पहलुओ पर गौर करते हुए श्रेष्ठा राणा का टिकट बदले और अन्य दावेदारों में से किसी को भी टिकट देकर मजबूती से चुनाव लडाए। पत्रकारों से सवाल पर कांग्रेसियों ने ये भी साफ किया है कि यदि इसके बाद भी पार्टी प्रत्याशी न बदलती तो वह पार्टी के साथ खड़े है, और काग्रेस प्रत्याशी को ही मजबूती के साथ चुनाव लड़ाएंगे।

बाइट- 1- रजनीश शर्मा (कांग्रेसी नेता)
बाइट- 2 - हंसराज सचदेवा (कांग्रेसी नेता)
बाइट- 3 - ममतेश शर्मा (काग्रेसी नेता)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.