हरिद्वार: उत्तराखंड के बागेश्वर में नाबालिग लड़की के साथ हुए रेप मामले में आज कांग्रेस सड़कों पर उतरी और हरिद्वार के देवपुरा तिराहे पर आरोपी और भाजपा सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस ने कहा कि जिस व्यक्ति पर नाबालिग लड़की के साथ रेप का आरोप लगा है, वह हिंदू जागरण मंच का पदाधिकारी है. ऐसे में कांग्रेस की मांग है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन: हरिद्वार कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आवाहन पर कांग्रेस सड़कों पर उतरी है. इसी बीच बागेश्वर में नाबालिग के साथ हुई घटना के विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया है. साथ ही हमारी मांग है कि जल्द आरोपी को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए. भाजपा सरकार में जिस तरह से बेटियां सुरक्षित हैं, आज उसको पूरा देश देख रहा है. उत्तराखंड में एक के बाद एक बेटियों के साथ रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब तक अंकित भंडारी को इंसाफ भी नहीं मिला और अब एक और घटना भाजपा सरकार में घटित हुई है.
ये भी पढ़ें: कैंपटी बाजार में सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन, जमकर हुई नारेबाजी, आक्रोशित लोगों ने दी चेतावनी
टनल हादसे में सरकार की लापरवाही: उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल हादसे पर कांग्रेस ने कहा कि आज 14 दिन के बावजूद भी मजदूर अब तक टनल में फंसे हुए हैं. यह कहीं ना कहीं सरकार की लापरवाही है. जिसका उदाहरण यह है कि अब तक मजदूरों का सुरक्षित रेस्क्यू नहीं किया जा सका.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड वन महकमे में पटरी से न उतर जाए व्यवस्था! बीट कर्मियों के नारों से गूंजा मुख्यालय