हरिद्वार: ट्रांसपोर्ट व्यापारियों के प्रतिनिधियों और कमर्शियल परिवहन महासंघ के पदाधिकारियों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी मुख्यालय तक पैदल मार्च किया. प्रतिनिधियों ने कमर्शियल परिवहन महासंघ के बैनर तले पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम एडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण वाहन संचालन बंद होने से उनको आर्थिक तंगी का सामना कर पड़ रहा है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दो साल तक समस्त परिवहन व्यवसाइयों के टैक्स माफ किए जाएं.
कमर्शियल परिवहन महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा ने बताया कि सभी चालकों का सरकार द्वारा 2 साल का टैक्स माफ करने के साथ ही उनके खाते में 10-10 हजार की अनुदान राशि दी जाए. इसके साथ ही बैंकों के किस्तों में लगने वाले चक्रवृद्धि ब्याज को खत्म किया जाए. उन्होंने कहा कि जल्द ही परिवहन व्यवसाइयों की मांगों पर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोई फैसला नहीं लिया गया तो 10 जून को सभी व्यवसायी अपने वाहनों का संचालन बंद कर देंगे. परिवहन अधिकारियों को अपनी गाड़ियों की चाबियां सौंप देंगे. मांग करने वालों में बैटरी रिक्शा, ऑटो रिक्शा, विक्रम, टैक्सी, मैक्सी, कैब, बस और ट्रक परिवहन चालक शामिल थे.
पढ़ें- हाईकोर्ट ने फेसबुक और यूट्यूब को पतंजलि का वीडियो हटाने का दिया आदेश
वहीं कमर्शियल परिवहन महासंघ से जुड़े व्यवसाइयों द्वारा पीएम और सीएम के नाम अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी तीनों मांगों पर सरकार जल्दी कोई फैसला नहीं लेती है तो 10 जून को उनके द्वारा सभी प्रकार की गाड़ियों का संचालन बंद कर दिया जाएगा.