हरिद्वारः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हरिद्वार पहुंचे. सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने हरिद्वार के शिवमूर्ति स्थित सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर में आयोजित संघ प्रचारक एवं विद्या भारती के पूर्व संगठन मंत्री श्याम लाल के श्रद्धांजलि समारोह में शिरकत की. उन्होंने कहा कि संघ में उनकी एक अहम भूमिका रही है. संघ को स्थापित करने व उत्तराखंड में हजारों कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम उन्होंने किया. स्वर्गीय श्याम लाल इमारत में रखी एक नींव की तरह थे जोकि स्वयं तो कभी नजर नहीं आये, लेकिन पूरी इमारत को अपने ऊपर टिकाए रखा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे संघ के कार्यकर्ता रहे तो उनके ही सानिध्य में रहकर उन्होंने अपनी भूमिका बनाई. वे भले ही अब नहीं रहे लेकिन उनके किये कार्य उत्तराखंडवासी कभी नहीं भुला सकते. उन्होंने कई बड़ी राजनीतिक लड़ाइयों में सही निर्णय लेने का कार्य किया.
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड BJP को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, बंशीधर भगत के नाम पर लगी मुहर
श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत की आंखों में श्याम लाल की याद में आंसू देखने को मिल रहे थे. श्यामलाल की तस्वीर देखकर उन्हें अपने संघ प्रचारक के दिन भी याद आ गए. उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए नम आंखों से भावपूर्ण श्रद्धांजलि श्यामलाल को दी. साथ ही कहा कि वे एक अच्छे मार्गदर्शक भी रहे हैं. उन्होंने मेरे राजनीतिक सफर को सही मार्ग दिखाने का कार्य किया है.