हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. जहां सीएम धामी ने हरिद्वार ऋषिकुल ऑडिटोरियम में भारतीय जनता पार्टी के बिश्नोई मोर्चा द्वारा कराए गए प्रबुद्ध जन सम्मेलन में प्रतिभाग किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा काशी कॉरिडोर की तर्ज पर हरिद्वार में भी हरकी पैड़ी कॉरिडोर बनाया जाएगा. जिसकी विस्तृत रूप से डीपीआर तैयार की जाएगी. जिसमें सभी के सहयोग से दिव्य और एक नए हरिद्वार का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. हरकी पैड़ी के निर्माण को लेकर सभी के सुझाव लिए जाएंगे.
बीजेपी ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में धामी ने कहा इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ओबीसी वर्ग के लिए जो भी लाभकारी निर्णय लिए गए हैं, उन सब पर चर्चा की गई है. पिछले 70 वर्षों में भी इतना कार्य ओबीसी वर्ग के लिए नहीं हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काल में ओबीसी वर्ग के हितों में जो भी निर्णय लिए गए हैं, उन पर आज चर्चा की गई है.
ये भी पढ़ें: Har Ki Pauri Corridor बनाने की कवायद तेज, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होगी हरिद्वार की पहचान
सीएम पुष्कर धामी ने कहा हमने अपने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह केंद्र की योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए लाभकारी फैसलों को आमजन तक पहुंचाएं. कार्यकर्ता आम लोगों को बताएं कि हमारी सरकार गरीब तबके के साथ जुड़ी हुई हैं और उनके हितों में ही फैसले लेती है.
बता दें कि धामी कैबिनेट में हरकी पैड़ी कॉरिडोर को मंजूरी मिल चुकी है. हरकी पैड़ी निर्माण को लेकर कवायद तेज हो गई है. हरकी पैड़ी कॉरिडोर बनाने के लिए तीन रास्तों को चिन्हित किया गया है. साथ इस कॉरिडोर तहत 5 प्रोजेक्ट पर काम होगा. वहीं, हरकी पैड़ी कॉरिडोर के लिए अतिक्रमणकारियों को हटाया जाएगा. 2524 तक इस कॉरिडोर पर काम शुरू होने की उम्मीद है.