हरिद्वार/रुड़की/लक्सर: कोरोना संकट के बीच लक्सरवासियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर को सिविल अस्पताल में तब्दील करने की मंजूरी दे दी है. जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.
लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लक्सर के सामुदायिक केंद्र को सिविल अस्पताल बनाने की मंजूरी दे दी है. अगले माह जून में यह अपग्रेडेशन का कार्य शुरू होने की उम्मीद है. बता दें, विधायक ने बीते दिन क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी.
विधायक ने बताया के लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर ना होने, स्वास्थ्य केंद्र सुविधाओं से लैस ना होने की वजह से क्षेत्र के लोगों को इलाज कराने के लिए रुड़की, हरिद्वार, देहरादून, मेरठ, दिल्ली जाना पड़ता है. ऐसे में अब कोरोना काल में तो स्थिति और भी खराब है. जिसके बाद लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिविल अस्पताल बनाने की मुख्यमंत्री की तरफ से हरी झंडी दे दी है.
कोरोना काल में ट्रैवेल कारोबारियों के सामने आर्थिक संकट
कोरोना के कारण हरिद्वार समेत पूरे उत्तराखंड के ट्रैवल कारोबारी आर्थिक तंगी की मार झेल रहे हैं. गाड़ी चालकों को घर चलाना भी भारी पड़ रहा है. इस मुश्किल संकट में हरिद्वार के कुछ ट्रैवल कारोबारी आगे आये हैं. हरिद्वार बस स्टैंड पर टैक्सी यूनियन से जुड़े ट्रैवल कारोबारियों ने ऐसे 50 चालकों को राशन बांटकर मदद की है.
ट्रैवल कारोबारी चंद्र शर्मा का कहना है कि पिछले एक साल से ट्रैवल्स व्यवसाय बिल्कुल ठप पड़ा हुआ है. ऐसे में सरकार द्वारा अब चारधाम यात्रा को स्थगित करने का भी निर्णय ले लिया गया है, जिससे इस व्यवसाय से जुड़े लोगों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह इस वर्ग से जुड़े लोगों को छूट दे.
100 फ्रंटलाइन वर्करों को आयुष किटों का वितरण
प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए भगवानपुर थाने में एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोबाल व सीओ मंगलौर पंकज गैरोला के नेतृत्व में आयुर्वेदिक कंपनी मुल्तानी के सहयोग से कोरोना के रूप में कार्य कर रहे फ्रंटलाइन वर्करों को आयुष किट वितरित की गई है. इस मौके पर एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि जिस प्रकार से डीजीपी ने एक मुहिम मिशन हौसला के नाम से चलाई गई है, उसी के अंतर्गत प्राइवेट संस्थान भी लोगों की सहायता कर रहे हैं. इसी क्रम में जितने भी फ्रंटलाइन वर्कर हैं जिनमें स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी चिकित्साकर्मी व मीडियाकर्मी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, उन सभी को आयुष किट वितरित की गई है.
वहीं, आयुर्वेदिक कंपनी मुल्तानी के मैनेजिंग डायरेक्टर आशुतोष शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर बधाई के पात्र हैं. उनकी इम्यूनिटी का विशेष तौर पर ख्याल रखते हुए भगवानपुर थाना अध्यक्ष के मार्गदर्शन में उन्होंने 100 आयुष किटों का वितरण किया गया है.