हरिद्वार: गंगा घाटों पर जैसे-जैसे यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे गंगा में डूबने वालों का सिलसिला भी तेज हो रहा है. रोज गंगा के अलग-अलग घाटों पर डूबकर लोगों की मौत हो रही है. शनिवार दोपहर भी हरकी पैड़ी के पास स्थित एक घाट पर पीछे से बहकर आए व्यक्ति के शव के कारण हड़कंप मच गया. लोग शव देखकर भागने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवा दिया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है.
हरकी पैड़ी के पास स्थित हनुमान घाट पर नहा रहे श्रद्धालुओं में आज उस समय अफरा तफरी मच गई. जब बहता हुआ एक शव श्रद्धालुओं के पैरों में फंस गया. शव को देख गंगा में गोते लगा रहे लोगों में हड़कंप मच गया. नहाना छोड़ लोग गंगा से बाहर निकल गए.
पढ़ें- Agnipath scheme: उत्तराखंड के युवाओं की बेबाक राय, सैन्य विशेषज्ञों का ये है मत
तत्काल इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने गंगा में बहकर आए शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव की पहचान कराने की काफी कोशिश की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवा दिया.
पढ़ें- Economic Survey 2021-22: उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था में सुधार, अल्मोड़ा में सबसे अधिक गरीबी
बता दें गर्मियों का सीजन होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार घूमने आ रहे हैं. इनमें से ही लापरवाही पूर्वक नहाने वाले कुछ श्रद्धालु गंगा की तेज धारा में बह जाते हैं. जिनके शव लगभग रोजाना ही गंगा से बरामद हो रहे हैं. इनमें बहुत से ऐसे भी शव होते हैं, जिनकी पहचान न हो पाने के कारण उनका लावारिस शवों के साथ अंतिम संस्कार कर दिया जाता है.