हरिद्वार: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने चार लोगों को चोरी करते हुए रंगेहाथों पकड़ा है, जिन्हें बाद में रानीपुर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है. चारों आरोपी भेल में घुसकर हाइड्रो जनरेटर में लगने वाली कीमती कॉपर की पट्टियों को चुरा रहे थे. रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि भेल के नगर प्रशासक विजय सिंह चौहान ने पुलिस को तहरीर कर बताया कि मैटिरियल गेट के पास से चार लोग हाइड्रो जेनरेटर में लगने वाली कॉपर की पट्टी चोरी करने का प्रयास कर रहे हैं.
सूचना पर भेल की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों ने फैजान और वासिद निवासी झुग्गी-झोपड़ी विष्णुलोक कॉलोनी और उस्मान व शहजाद निवासी अहबाब नगर को मौके से पकड़ लिया. आरोपियों के पास से दो लोहा काटने की आरी, एक टार्च, हथौड़ा, एक प्लास, कटर व एक लोहे ही रॉड बरामद हुई है. कोतवाल कुंदन राणा ने बताया की आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.
पढ़ें- फर्जी मुकदमों से हड़पता था जमीन, बागपत थाने की 'क्लास' ने बनाया शातिर, पढ़ें गैंगस्टर यशपाल की कुंडली
लक्सर में 33 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: तीन पहले खानपुर थाना क्षेत्र के डेरियो गांव में खेत में सिंचाई को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया था. इस संघर्ष में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग भी घायल हो गए थे. इस मामले में दोनों ही पक्षों तरफ थाने में तहरीर दी गई थी. दोनों की तहरीर के आधार पर आज 18 अप्रैल को पुलिस ने 33 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.