रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत साउथ सिविल लाइन कॉलोनी में गौ तस्कर एक बछड़े को लेकर फरार हो गए. बछड़ा चोरी करने की घटना पास के ही एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.सूचना पर पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें की, रुड़की के साउथ सिविल लाइन कालोनी की गली नंबर-1 में रविवार सुबह करीब पांच बजे तीन गौ तस्करों ने एक गाय के बछड़े को चोरी कर कार में डालकर ले गए. कुछ देर बाद जब लोगों को बछड़ा नहीं दिखा तो उसकी तलाश की. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए. जिसमें से एक सीसीटीवी में तीन गौ तस्कर बछड़े को चोरी करते हुए नजर आए. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर गौ तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें: स्विट्जरलैंड से कम खूबसूरत नहीं है उत्तराखंड का औलीः विशाल भारद्वाज
कोतवाली प्रभारी निरिक्षक राजेश शाह ने बताया कि बछड़ा चोरी का मामला संज्ञान में आया है. लेकिन अभी किसी भी तरफ से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. पुलिस अपने स्तर से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.