लक्सर: पंडित पुरी गांव में एक शादी सालगिरह में दो लोगों द्वारा डीजे पर तमंचे लहराकर डांस करना मंहगा पड़ गया. परिजनों द्वारा रोकने पर आरोपियों ने उनपर फायरिंग कर दी. जिसमें वे बाल-बाल बचे. परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं.
बता दें कि, लक्सर कोतवाली क्षेत्र में रात्रि को ग्राम पंडित पुरी में संजय पुत्र हरिश्चंद्र के बेटे दीपक की शादी की सालगिरह थी. जिसकी पार्टी में DJ में कई लोग नाच रहे थे. तभी अरुण पुत्र प्रताप सिंह व भूरा पुत्र संजय निवासी कलसिया थाना खानपुर पार्टी में डीजे पर तमंचा लहराकर डांस करने लगे. जिस पर संजय व उसके परिजनों ने मना किया तो दोनों ने तमंचे से फायरिंग झोंक दी, जिसमें वे बाल-बाल बचे. परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि, बिना अनुमति के पार्टी करने और डीजे बजाने के संबंध में दीपक, गौरव निवासी पंडित पुरी थाना लक्सर और आकाश पुत्र हुसन निवासी धर्मूपुर थाना खानपुर के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम व 151 सीआरपीसी के तहत और डीजे संचालक के खिलाफ भी 83 पुलिस एक्ट के तहत ₹5,000 जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें:डूबती नैया को बचाने में जुटा परिवहन निगम, वेतन और खर्चों में करेगा कटौती
कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.