ETV Bharat / state

रुड़की में विदेशी महिला और पति के साथ अभद्रता, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - रुड़की ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार जिले के रुड़की में विदेशी महिला के साथ अभद्रता और उसके पति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने विदेशी महिला की शिकायत पर दो नामजद समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, एक युवक द्वारा चलती बाइक से गंगनहर में छलांग लगाने का मामला भी सामने आया है.

Roorkee
Roorkee
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 10:09 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 10:46 PM IST

रुड़की: विदेशी महिला के साथ अभद्रता और उसके पति के साथ मारपीट करने का ये पूरा मामला रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है. विदेशी महिला की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ससुराल है. महिला अपने पति के साथ ससुराल आई थी.

महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह विदेशी मूल की है और उसके पति भारतीय हैं. दोनों ही पति-पत्नी विदेश में नौकरी करते हैं. इन दिनों वह पारिवारिक वीजा पर मंगलौर क्षेत्र स्थित अपने घर आए हुए हैं. वह अपने पति के साथ काम से जा रही थी, तभी रास्ते में खड़े चार लोगों ने उन्हें रोक लिया.
पढ़ें- नेपाल सीमा में भारतीय नागरिक का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस

महिला का आरोप है कि उन लोगों ने उस अभद्र टिप्पणी की, जिसका उसके पति ने विरोध किया. इस बात पर उन्होंने महिला और उसके पति के साथ बदतमीजी की. साथ ही महिला को शारीरिक तौर पर प्रताड़ित भी किया. इसके अलावा आरोपियों महिला के पति के साथ भी मारपीट की.

महिला का आरोप है कि आरोपी यहीं नहीं रूके, उन्होंने उसकी गर्भवती ननद को भी धक्का दिया और उसका फोन तोड़ दिया. आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों मुकीम और मोनू निवासी ग्राम मोहम्मदपुर व दो अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें- कांग्रेस भवन के सामने खड़ी कार में लगी आग, महिला और ड्राइवर ने जैसे-तैसे बचाई जान

युवक ने चलती बाइक से लगाई छलांग: रुड़की में गणेशपुर पुल के पास से युवक ने चलती हुई बाइक से गंगनहर में छलांग लगा दी. युवक का नाम मोहित (22) है, जो हरिद्वार के बहादराबाद का रहने वाला है. मोहित अपने मौसा-मौसी के साथ बाइक पर डॉक्टर के यहां जा रहा था, तभी उसने गणेशपुर पुल के पास से छलांग लगा ली. परिजनों के मुताबिक मोहित मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.

इसी वजह से बीते कुछ दिनों से वो काम पर भी नहीं जा रहा था. रुड़की में उसका इलाज चल रहा था. शनिवार को उसके मौसा-मौसी बाइक पर उसे डॉक्टर के पास ही लेकर जा रहे थे. मोहित के मौसा बाइक चला रहे थे. बाइक जैसे ही गणेशपुर पुल पर पहुंची मोहित ने मौसा को कस कर पकड़ लिया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उन्हें बाइक हल्की करनी पड़ी. तभी मोहित बाइक से उतर गया. मौसा और मौसी कुछ समझ पाते उससे पहले ही मोहित ने गंगनहर में छलांग लगा दी.

मौसा ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से मोहित की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. लेकिन देर शाम तक मोहित का कुछ पता नहीं चल पाया है.

रुड़की: विदेशी महिला के साथ अभद्रता और उसके पति के साथ मारपीट करने का ये पूरा मामला रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है. विदेशी महिला की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में ससुराल है. महिला अपने पति के साथ ससुराल आई थी.

महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह विदेशी मूल की है और उसके पति भारतीय हैं. दोनों ही पति-पत्नी विदेश में नौकरी करते हैं. इन दिनों वह पारिवारिक वीजा पर मंगलौर क्षेत्र स्थित अपने घर आए हुए हैं. वह अपने पति के साथ काम से जा रही थी, तभी रास्ते में खड़े चार लोगों ने उन्हें रोक लिया.
पढ़ें- नेपाल सीमा में भारतीय नागरिक का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस

महिला का आरोप है कि उन लोगों ने उस अभद्र टिप्पणी की, जिसका उसके पति ने विरोध किया. इस बात पर उन्होंने महिला और उसके पति के साथ बदतमीजी की. साथ ही महिला को शारीरिक तौर पर प्रताड़ित भी किया. इसके अलावा आरोपियों महिला के पति के साथ भी मारपीट की.

महिला का आरोप है कि आरोपी यहीं नहीं रूके, उन्होंने उसकी गर्भवती ननद को भी धक्का दिया और उसका फोन तोड़ दिया. आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों मुकीम और मोनू निवासी ग्राम मोहम्मदपुर व दो अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें- कांग्रेस भवन के सामने खड़ी कार में लगी आग, महिला और ड्राइवर ने जैसे-तैसे बचाई जान

युवक ने चलती बाइक से लगाई छलांग: रुड़की में गणेशपुर पुल के पास से युवक ने चलती हुई बाइक से गंगनहर में छलांग लगा दी. युवक का नाम मोहित (22) है, जो हरिद्वार के बहादराबाद का रहने वाला है. मोहित अपने मौसा-मौसी के साथ बाइक पर डॉक्टर के यहां जा रहा था, तभी उसने गणेशपुर पुल के पास से छलांग लगा ली. परिजनों के मुताबिक मोहित मानसिक रूप से परेशान चल रहा था.

इसी वजह से बीते कुछ दिनों से वो काम पर भी नहीं जा रहा था. रुड़की में उसका इलाज चल रहा था. शनिवार को उसके मौसा-मौसी बाइक पर उसे डॉक्टर के पास ही लेकर जा रहे थे. मोहित के मौसा बाइक चला रहे थे. बाइक जैसे ही गणेशपुर पुल पर पहुंची मोहित ने मौसा को कस कर पकड़ लिया, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उन्हें बाइक हल्की करनी पड़ी. तभी मोहित बाइक से उतर गया. मौसा और मौसी कुछ समझ पाते उससे पहले ही मोहित ने गंगनहर में छलांग लगा दी.

मौसा ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से मोहित की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. लेकिन देर शाम तक मोहित का कुछ पता नहीं चल पाया है.

Last Updated : Jul 16, 2022, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.