ETV Bharat / state

हरिद्वार जेल में बंद गैंगरेप के आरोपियों को बंदी रक्षकों ने पीटा, केस दर्ज

रेप के आरोप में जेल में बंद दो सगे भाइयों के साथ पांच बंदी रक्षकों द्वारा मारपीट की खबर है. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पांचों बंदी रक्षकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

Haridwar District Prison
Haridwar District Prison
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:14 PM IST

हरिद्वार: जेल में गैंगरेप के आरोपियों के साथ बंदी रक्षकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. लक्सर निवासी दो सगे भाई गैंगरेप के आरोप में हरिद्वार जेल में बंद हैं. कुछ दिन पूर्व खाने को लेकर इनका विवाद बंदी रक्षकों से हुआ था. इसी विवाद के चलते बंदी रक्षकों ने दोनों भाइयों को बड़ी बेरहमी से पीटा, जिससे उनको काफी चोटें आईं. जेल में बंद गैंगरेप के आरोपियों के पिता जब जेल में उनसे मुलाकात करने पहुंचे, तब उनके द्वारा अपने पिता को यह बात बताई गई.

पिता ने इस मामले में सिडकुल थाने में तहरीर दी गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच बंदी रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर बंदी रक्षक देवेंद्र रावत, मुकेश चौहान, कुलदीप सिंह, रोशन सिंह और पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें- गढ़वाल कमिश्नर ऑफिस में CM की छापेमारी, फाइलें देखने के लिए तोड़ना पड़ा ताला

सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला का कहना है कि हरिद्वार के लक्सर माया खाली खुर्द निवासी रियाजुल ने तहरीर दी थी कि जेल में बंद उनके बेटों के साथ बंदी रक्षकों द्वारा मारपीट की गई है. जेल में बंद दोनों आरोपी जुबेर और साहेब गैंगरेप के आरोप में जेल में बंद है. दोनों भाई जिला कारागार के बैरक नंबर-7 में है.

पिता रियाजुल ने बताया कि उन्हें मारपीट का पता बीते 13 जनवरी को चला जब वह अपने दोनों बेटों से मिलने जिला कारागार पहुंचे. थानाध्यक्ष बुटोला ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर पांच बंदी रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

हरिद्वार: जेल में गैंगरेप के आरोपियों के साथ बंदी रक्षकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. लक्सर निवासी दो सगे भाई गैंगरेप के आरोप में हरिद्वार जेल में बंद हैं. कुछ दिन पूर्व खाने को लेकर इनका विवाद बंदी रक्षकों से हुआ था. इसी विवाद के चलते बंदी रक्षकों ने दोनों भाइयों को बड़ी बेरहमी से पीटा, जिससे उनको काफी चोटें आईं. जेल में बंद गैंगरेप के आरोपियों के पिता जब जेल में उनसे मुलाकात करने पहुंचे, तब उनके द्वारा अपने पिता को यह बात बताई गई.

पिता ने इस मामले में सिडकुल थाने में तहरीर दी गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच बंदी रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर बंदी रक्षक देवेंद्र रावत, मुकेश चौहान, कुलदीप सिंह, रोशन सिंह और पुष्पेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पढ़ें- गढ़वाल कमिश्नर ऑफिस में CM की छापेमारी, फाइलें देखने के लिए तोड़ना पड़ा ताला

सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला का कहना है कि हरिद्वार के लक्सर माया खाली खुर्द निवासी रियाजुल ने तहरीर दी थी कि जेल में बंद उनके बेटों के साथ बंदी रक्षकों द्वारा मारपीट की गई है. जेल में बंद दोनों आरोपी जुबेर और साहेब गैंगरेप के आरोप में जेल में बंद है. दोनों भाई जिला कारागार के बैरक नंबर-7 में है.

पिता रियाजुल ने बताया कि उन्हें मारपीट का पता बीते 13 जनवरी को चला जब वह अपने दोनों बेटों से मिलने जिला कारागार पहुंचे. थानाध्यक्ष बुटोला ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर पांच बंदी रक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.