हरिद्वार: केंद्र सरकार ने हरिद्वार कुंभ मेले को लेकर एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी कर दी है. एसओपी के अनुसार कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन करने के साथ ही कोरोना की आरटी पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य होगी. जिसका हरिद्वार में प्रदेश व्यापार मंडल ने विरोध किया है. व्यापारियों की मांग है कि कुंभ मेले के लिए कोरोना रिपोर्ट की बाध्यता खत्म की जाए.
इसी को लेकर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से कुंभ मेले की अधिसूचना भी जारी करने की मांग की.
पढ़ें- महाकुंभ में SOP का पालन कराना चुनौती, CM अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बात
संजीव चौधरी ने कहा कि हरिद्वार का व्यापारी 12 साल तक महाकुंभ मेले का इंतजार करता है. एक जनवरी को कुंभ मेला की अधिसूचना जारी होनी थी, लेकिन कोरोना के चलते एक जनवरी को अधिसूचना जारी नहीं की गई. इससे श्रद्धालुओं में संदेश गया कि इस बार कुंभ मेला आयोजित नहीं हो रहा है. वहीं अब केंद्र सरकार की तरफ से जो एसओपी जारी गई है, उसमें श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है. ऐसे में पहले से ही मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों की कमर पूरी तरह टूट जाएगी.
संजीव चौधरी के मुताबिक व्यापारियों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द कुंभ मेले की अधिसूचना जारी करे. वहीं लॉकडाउन के दौरान बिजली और पानी के बिलों के साथ व्यापारियों के बच्चों की स्कूल फीस भी माफ की जाए. व्यापारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.