हरिद्वार: धर्मनगरी में इन दिनों अंडरग्राउंड एलपीजी पाइप बिछाने का कार्य चल रहा है. जिसके चलते शहर के अधिकांश मार्गों पर खुदाई की गई है. ऐसे में ये खस्ताहाल सड़कें आम से लेकर खास के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है. कुछ ऐसा ही नजारा तब देखने को मिला जब बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल की कार हरकी पैड़ी के पास निर्माणधीन सड़क पर बने गड्ढे में फंस गई. वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से जिमी की कार को बाहर निकाला गया. जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली.
बता दें कि इनदिनों हरिद्वार में अंडरग्राउंड एलपीजी पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है. जिसके चलते शहर की तमाम सड़कें खुदी हुई है. जगह-जगह गड्ढे होने की वजह से हरिद्वार के लोग काफी परेशान हैं. वहीं, खस्ताहाल सड़क के चलते कई हादसे भी हो चुके हैं.
पढ़ें: हरिद्वार में बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल निजी दौरे पर हरिद्वार पहुंचे थे. ऐसे में जैसे ही हरकी पैड़ी के पास उनकी कार पहुंची तो वह एक गड्ढे में फंस गई. ऐसे में स्थानीय लोग जिमी शेरगिल की मदद को आगे आए और उनकी कार को गड्ढे से बाहर निकाला. वहीं, जिमी को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई. जिनको पुलिस ने मौके से हटाया तब जाकर वह वहां से निकल सके.