ETV Bharat / state

BJP MLA देशराज कर्णवाल ने टिकट के दावेदारों को कहा 'मक्खी', गुड़ से दूरी बनाने की चेतावनी - विधायक देशराज कर्णवाल

अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले झबरेड़ा बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल ने टिकट मांग रहे दावेदारों को मक्खी कह डाला है. साथ ही उन्होंने खुद को गुड़ बताते हुए दूरी बनाए रखने की चेतावनी भी दी.

Deshraj Karnwal called to Makkhi
देशराज कर्णवाल मक्खी बयान
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 5:32 PM IST

हरिद्वारः झबरेड़ा बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल किसी न किसी बयान को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. इस बार विधायक देशराज कर्णवाल ने झबरेड़ा से बीजेपी का टिकट मांग रहे दावेदारों को मक्खी करार दिया है. कर्णवाल ने दावा करते हुए कहा कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा विकास कार्य उन्होंने किए हैं, इसलिए वो गुड़ है और गुड़ को देखकर बहुत सी मक्खियां गुड़ पर चिपकने की कोशिश कर रहीं है. जिन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

झबरेड़ा बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल (Jhabrera bjp mla deshraj karnwal) ने कहा कि वो उन मक्खियों से अपील करना चाहते हैं कि वो गुड़ पर बैठने की कोशिश ना करें और अपना कीमती समय इसमें बर्बाद न करें. गुड़ से दूरी बनाए रखें, नहीं तो गुड़ से अगर चिपक गई तो ठीक नहीं होगा. देशराज कर्णवाल यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि दर्जनों मक्खियां उनके विधानसभा क्षेत्र में इस समय मंडराने का काम कर रही हैं, जो बीजेपी का टिकट लेने की फिराक में हैं, लेकिन उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने देंगे.

कर्णवाल के लिए टिकट के दावेदार हैं मक्खी !

ये भी पढ़ेंः टिकट कटने के सवाल पर भड़के विधायक कर्णवाल, बोले- सभी कुत्तों का मुंह कर देंगे बंद

वो बीजेपी का टिकट मांगने वाले ऐसे दावेदारों को चेतावनी देना चाहते हैं कि वो देशराज कर्णवाल रूपी गुड़ से दूर रहें. अगर इस गुड़ पर किसी मक्खी का साया पड़ा तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा. कर्णवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ लोग यानी शराब कारोबारी, शराब बांट कर टिकट मांग रहे हैं, लेकिन वो बिना शराब के चुनाव मैदान में पहुंचेंगे और बीजेपी का टिकट उन्हें ही मिलेगा.

'एक अनार सौ बीमार' की स्थितिः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक हैं. ऐसे में कई लोग अपनी दावेदारी भी पेश कर रहे हैं. झबरेड़ा विधानसभा सीट (Jhabrera assembly constituency) की बात करें तो यहां बीजेपी के एक दर्जन से अधिक दावेदार हैं. हालांकि इस सीट पर बीजेपी के वर्तमान विधायक देशराज कर्णवाल हैं, लेकिन उसके बावजूद दावेदार लगातार बीजेपी हाईकमान से टिकट की मांग कर रहे हैं. स्थिति 'एक अनार सौ बीमार' वाली हो गई है. ऐसे में कर्णवाल नहीं चाहते हैं किसी अन्य को टिकट मिले.

ये भी पढ़ेंः विपक्षियों पर फिर गरजे देशराज कर्णवाल, कहा- एकलव्य की तरह तीरों से बंद करेंगे विरोधियों का मुंह

विवादित बयानों से पुराना नाताः बता दें कि देशराज कर्णवाल कई बार विवादित बयान देकर संगठन की किरकिरी करवा चुके हैं. सबसे ज्यादा सुर्खियां तब बनीं, जब उनका खानपुर बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Khanpur MLA Kunwar Pranav Singh Champion) से 36 का आंकड़ा चल रहा था. उनकी जुबानी जंग तो अखाड़े में उतर जाने से लेकर जातिगत टिप्पणी पर भी आ गई थी. जब मामला बढ़ा तो पार्टी ने आनन-फानन में चैंपियन को 6 साल के लिए बाहर का रास्ता भी दिखाया, लेकिन जल्द ही उनकी पार्टी में वापसी हो गई.

हरिद्वारः झबरेड़ा बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल किसी न किसी बयान को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं. इस बार विधायक देशराज कर्णवाल ने झबरेड़ा से बीजेपी का टिकट मांग रहे दावेदारों को मक्खी करार दिया है. कर्णवाल ने दावा करते हुए कहा कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा विकास कार्य उन्होंने किए हैं, इसलिए वो गुड़ है और गुड़ को देखकर बहुत सी मक्खियां गुड़ पर चिपकने की कोशिश कर रहीं है. जिन्हें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

झबरेड़ा बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल (Jhabrera bjp mla deshraj karnwal) ने कहा कि वो उन मक्खियों से अपील करना चाहते हैं कि वो गुड़ पर बैठने की कोशिश ना करें और अपना कीमती समय इसमें बर्बाद न करें. गुड़ से दूरी बनाए रखें, नहीं तो गुड़ से अगर चिपक गई तो ठीक नहीं होगा. देशराज कर्णवाल यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि दर्जनों मक्खियां उनके विधानसभा क्षेत्र में इस समय मंडराने का काम कर रही हैं, जो बीजेपी का टिकट लेने की फिराक में हैं, लेकिन उनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने देंगे.

कर्णवाल के लिए टिकट के दावेदार हैं मक्खी !

ये भी पढ़ेंः टिकट कटने के सवाल पर भड़के विधायक कर्णवाल, बोले- सभी कुत्तों का मुंह कर देंगे बंद

वो बीजेपी का टिकट मांगने वाले ऐसे दावेदारों को चेतावनी देना चाहते हैं कि वो देशराज कर्णवाल रूपी गुड़ से दूर रहें. अगर इस गुड़ पर किसी मक्खी का साया पड़ा तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा. कर्णवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ लोग यानी शराब कारोबारी, शराब बांट कर टिकट मांग रहे हैं, लेकिन वो बिना शराब के चुनाव मैदान में पहुंचेंगे और बीजेपी का टिकट उन्हें ही मिलेगा.

'एक अनार सौ बीमार' की स्थितिः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक हैं. ऐसे में कई लोग अपनी दावेदारी भी पेश कर रहे हैं. झबरेड़ा विधानसभा सीट (Jhabrera assembly constituency) की बात करें तो यहां बीजेपी के एक दर्जन से अधिक दावेदार हैं. हालांकि इस सीट पर बीजेपी के वर्तमान विधायक देशराज कर्णवाल हैं, लेकिन उसके बावजूद दावेदार लगातार बीजेपी हाईकमान से टिकट की मांग कर रहे हैं. स्थिति 'एक अनार सौ बीमार' वाली हो गई है. ऐसे में कर्णवाल नहीं चाहते हैं किसी अन्य को टिकट मिले.

ये भी पढ़ेंः विपक्षियों पर फिर गरजे देशराज कर्णवाल, कहा- एकलव्य की तरह तीरों से बंद करेंगे विरोधियों का मुंह

विवादित बयानों से पुराना नाताः बता दें कि देशराज कर्णवाल कई बार विवादित बयान देकर संगठन की किरकिरी करवा चुके हैं. सबसे ज्यादा सुर्खियां तब बनीं, जब उनका खानपुर बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन (Khanpur MLA Kunwar Pranav Singh Champion) से 36 का आंकड़ा चल रहा था. उनकी जुबानी जंग तो अखाड़े में उतर जाने से लेकर जातिगत टिप्पणी पर भी आ गई थी. जब मामला बढ़ा तो पार्टी ने आनन-फानन में चैंपियन को 6 साल के लिए बाहर का रास्ता भी दिखाया, लेकिन जल्द ही उनकी पार्टी में वापसी हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.