ETV Bharat / state

रुड़की में बदमाशों की जानलेवा लूट, चेन छीनते समय महिला को स्कूटी से गिराया - रुड़की न्यूज

पुलिस आरोपियों की तलाश में इलाके में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. लेकिन अभीतक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है. चेन स्नेचिंग की ये घटना रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की है.

Roorkee
Roorkee
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 3:37 PM IST

रुड़की: हरिद्वार जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला रुड़की का है. यहां सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश दिन-दहाड़े स्कूटी सवार महिला की चेन लूटकर फरार हो गए. इस दौरान महिला की स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया था. जिसके कारण वह जमीन पर गिर गई थी और घायल हो गई.

जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आईआईटी के सरस्वती कुंज निवासी डॉ. धीरज कुमार फैकल्टी इंचार्ज हैं. गुरुवार को उनकी पत्नी सुमन भारती स्कूटी से बाजार गई थीं. वहीं से लौटते समय गंगनहर के नए पुल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले से चेन लूट ली.

पढ़ें- लक्सरः ड्रग इंस्पेक्टर की नकली दवाइयों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 6 मेडिकल स्टोर पर लगाए तालें

इस दौरान सुमन स्कूटी समेत नीचे गिर गईं. इससे पहले वो कुछ समझ पातीं बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बाइक सवारों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया. बदमाशों की तलाश में पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

रुड़की: हरिद्वार जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला रुड़की का है. यहां सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश दिन-दहाड़े स्कूटी सवार महिला की चेन लूटकर फरार हो गए. इस दौरान महिला की स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया था. जिसके कारण वह जमीन पर गिर गई थी और घायल हो गई.

जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आईआईटी के सरस्वती कुंज निवासी डॉ. धीरज कुमार फैकल्टी इंचार्ज हैं. गुरुवार को उनकी पत्नी सुमन भारती स्कूटी से बाजार गई थीं. वहीं से लौटते समय गंगनहर के नए पुल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले से चेन लूट ली.

पढ़ें- लक्सरः ड्रग इंस्पेक्टर की नकली दवाइयों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 6 मेडिकल स्टोर पर लगाए तालें

इस दौरान सुमन स्कूटी समेत नीचे गिर गईं. इससे पहले वो कुछ समझ पातीं बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बाइक सवारों की तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया. बदमाशों की तलाश में पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.