ETV Bharat / state

रुड़की में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से चेन लूटी, 10 दिन में तीसरी वारदात - Bike riding miscreants looted chain

रुड़की में बदमाशों पर पुलिस का खौफ नहीं है. यही कारण है कि आए दिन बदमाश वारदातों को अंजाम देने के बाद आराम से रफूचक्कर होने में कामयाब हो रहे हैं. पिछले 10 दिन में बदमाश 3 चेन लूट की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 3:41 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की शहर में बदमाश लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. रुड़की में बदमाश ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर खुलेआम घूम रहे हैं. बावजूद इसके पुलिस के हाथ खाली हैं. आलम ये है कि पिछले दस दिनों में शहर में तीन घटनाओं को बाइक सवार बदमाश अंजाम दे चुके हैं. एक बार फिर महिला से चेन लूटकर (Bike riding miscreants robbed the chain) बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाया है.

घटना के मुताबिक, वारदात मंगलवार रात की है, जब गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के बीएसएम तिराहे के पास रहने वाली जसविंद्र कौर (Jaswinder Kaur) अपनी देवरानी के साथ बीटी गंज स्थित गुरुद्वारे के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी. तभी बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. वारदात के दौरान लुटेरों के हाथ में महिला की चुन्नी भी फंस गई. बदमाश चुन्नी भी अपने साथ ले गए.
ये भी पढ़ेंः छोटे से सुराग से हत्यारे पिता तक पहुंची पुलिस, धर्मांतरण के डर से मासूम बच्ची का गला रेता

घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, जानकारी मिली है कि दोनों बदमाश पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं. पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है.

10 दिन में 3 वारदातः बाइक सवार बदमाशों ने 14 अगस्त की रात को पुलिस कॉन्स्टेबल नंद लाल पूरी और 15 अगस्त की रात जल संस्थान कर्मी नीरज रावत से भी चेन लूटी थी. हालांकि ये वो घटनाएं हैं जो मीडिया के पास पहुंची. हो सकता है इसके अलावा भी कई घटनाएं घटी हों. वहीं, इस ताजा तरीन मामले में कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल को कोई जानकारी नहीं है.

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की शहर में बदमाश लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. रुड़की में बदमाश ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देकर खुलेआम घूम रहे हैं. बावजूद इसके पुलिस के हाथ खाली हैं. आलम ये है कि पिछले दस दिनों में शहर में तीन घटनाओं को बाइक सवार बदमाश अंजाम दे चुके हैं. एक बार फिर महिला से चेन लूटकर (Bike riding miscreants robbed the chain) बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाया है.

घटना के मुताबिक, वारदात मंगलवार रात की है, जब गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के बीएसएम तिराहे के पास रहने वाली जसविंद्र कौर (Jaswinder Kaur) अपनी देवरानी के साथ बीटी गंज स्थित गुरुद्वारे के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी. तभी बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. वारदात के दौरान लुटेरों के हाथ में महिला की चुन्नी भी फंस गई. बदमाश चुन्नी भी अपने साथ ले गए.
ये भी पढ़ेंः छोटे से सुराग से हत्यारे पिता तक पहुंची पुलिस, धर्मांतरण के डर से मासूम बच्ची का गला रेता

घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, जानकारी मिली है कि दोनों बदमाश पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं. पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है.

10 दिन में 3 वारदातः बाइक सवार बदमाशों ने 14 अगस्त की रात को पुलिस कॉन्स्टेबल नंद लाल पूरी और 15 अगस्त की रात जल संस्थान कर्मी नीरज रावत से भी चेन लूटी थी. हालांकि ये वो घटनाएं हैं जो मीडिया के पास पहुंची. हो सकता है इसके अलावा भी कई घटनाएं घटी हों. वहीं, इस ताजा तरीन मामले में कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल को कोई जानकारी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.