रुड़कीः क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिससे भू-माफिया में खलबली मच गई. जानकारी के अनुसार एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने एक सूचना पर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हथियाथल गांव में छापा मारा. यहां एनएच के नाम पर फर्जी तरीके से अवैध मिट्टी का खनन हो रहा था.
एसडीएम ने कार्रवाई के दौरान चार डंपर और एक पौकलैंड मशीन पकड़ी, जिन्हें कोतवाली मंगलौर में सीज कर दिया गया है. बता दें कि एसडीएम चौहान को सूचना मिली थी कि हथियाथल गांव में एनएच अंतर्गत बाईपास निर्माण में मिट्टी देने के नाम पर खनन माफिया द्वारा अवैध तरीके से मिट्टी का खनन किया जा रहा है.
इस सूचना पर उन्होंने पुलिस बल को साथ लेकर खनन की जगह पर छापा मारा. इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया. एसडीएम ने मौके से मिट्टी से भरे चार डंपर और एक पौकलैंड मशीन पकड़ी है, जिन्हें कोतवाली मंगलौर में सीज करा दिया गया.
यह भी पढ़ेंः रोड चौड़ीकरण से खतरे की जद में आए कई आवासीय भवन, लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार
इस मामले के खुलासे के बाद जहां खनन माफिया में हड़कम्प है, तो वहीं एसडीएम चौहान ने एनएच के नाम पर खनन होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस तरह का मामला कहीं और पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.