लक्सर: हुसैनपुर ग्राम पंचायत के मुटकाबाद में सफाई के नाम पर सरकारी पैसा गबन होने का मामला प्रकाश में आया है. ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर साफ-सफाई के नाम पर सरकारी धन के गबन करने का आरोप लगाया है. लक्सर विकासखंड की हुसैनपुर ग्राम पंचायत के मुटकाबाद ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए साफ सफाई के नाम पर हजारों रुपए के गबन का आरोप लगाया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में नाले ओर नालियों की साफ सफाई तो कराई नहीं गई. लेकिन गांव में विभाग द्वारा दीवारों पर पेंट करा एक बोर्ड चस्पा कर नालियों ओर नाले की साफ सफाई कार्य की लागत 50 हजार रुपए होने का क्रेडिट छाप दिया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बीते कई सालों से नालियों की सफाई नहीं कराई गई. गंदे पानी की वजह से मच्छर पनप रहे हैं और बीमारियों को बढ़ावा दे रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया इस मामले में उन्होंने लक्सर खंड विकास अधिकारी से बात भी तो उन्होंने अधिकारियों की मीटिंग में समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: जान जोखिम में डालकर बच्चों को उफनते गदेरा पार करा रहे शिक्षक, देखें वीडियो
पूरे मामले में उपजिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि इस तरीके की शिकायतें पहले भी कई बार मिली हैं. इस संबंध में खंड विकास अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से इसकी जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. इस प्रकार की जो शिकायतें हैं, उनकी विधिवत जांच कराई जाएगी. यदि किसी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जिसके नाम वर्क ऑर्डर है, उनके द्वारा अगर कहीं सही कार्य नहीं कराया गया है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी.