ETV Bharat / state

Gorakhnath Temple Attack: संत समाज बोला- मठ मंदिर भी नहीं सुरक्षित, मदरसों को बंद करें योगी

हरिद्वार के संत समाज ने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमले की घटना पर रोष जताया है. उनका साफ कहना है कि सीएम योगी को मदरसों को बंद करना चाहिए. मदरसों में ही ऐसी शिक्षा दी जाती है. इस तरह की घटनाओं से मठ मंदिर भी सुरक्षित नहीं रहेंगे.

Swami Anand Swaroop
शाम्भवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 4:33 PM IST

हरिद्वारः गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमले को लेकर हरिद्वार के संत समाज में आक्रोश है. संतों का कहना है कि गोरखनाथ मंदिर पर हमला हुआ है, यह तो सिर्फ शुरुआत है. आने वाले समय में मठ मंदिर भी सुरक्षित नहीं रहेंगे. ऐसे में मदरसों को बंद करना चाहिए.

गौर हो कि बीती 3 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में मुर्तजा अब्बासी नाम के एक शख्स ने धारदार हथियार लेकर घुसने का प्रयास किया था. जिसे पीएसी के जवानों ने रोकने का प्रयास किया. मुर्तजा ने रोके जाने पर धार्मिक नारा लगाते हुए धारदार हथियार से 2 जवानों पर हमला कर दिया. जिसमें जवान घायल हो गए.

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमले की घटना पर रोष.

ये भी पढ़ेंः गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाया आंखों देखा हाल

मुर्तजा ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीनने का भी प्रयास किया था. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. सरकार इसे आतंकी साजिश बता रही है. यूपी एटीएस व एसटीएफ मामले की बारीकी से जांच कर रही है. वहीं, घायल सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, दूसरी ओर अब हरिद्वार में संत समाज ने भी घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है. शाम्भवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हमला हुआ है, जो कि हिंदुओं की आस्था का केंद्र है यह किसी चेतावनी से कम नहीं है.

यह तो सिर्फ शुरुआत है, आने वाले समय में ये ऐसे तत्व किस हद तक जा सकते हैं, इसका हम अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. अगर हम अब ऐसे लोगों से अभी सचेत नहीं हुए तो आने वाले समय में हमारे मठ मंदिरों पर गहरा संकट छा सकता है.

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर घटना के मद्देनजर सूबे में बढ़ाई गई धार्मिक स्थलों की सुरक्षा

स्वामी आनंद स्वरूप का साफ कहना है कि ऐसी मानसिकता के लोगों का टागरेट संत और मठ मंदिर ही हैं. जिस तरह से मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की गई, यह बहुत बड़ी साजिश थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हम कितने सुरक्षित हैं?

हरिद्वारः गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमले को लेकर हरिद्वार के संत समाज में आक्रोश है. संतों का कहना है कि गोरखनाथ मंदिर पर हमला हुआ है, यह तो सिर्फ शुरुआत है. आने वाले समय में मठ मंदिर भी सुरक्षित नहीं रहेंगे. ऐसे में मदरसों को बंद करना चाहिए.

गौर हो कि बीती 3 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में मुर्तजा अब्बासी नाम के एक शख्स ने धारदार हथियार लेकर घुसने का प्रयास किया था. जिसे पीएसी के जवानों ने रोकने का प्रयास किया. मुर्तजा ने रोके जाने पर धार्मिक नारा लगाते हुए धारदार हथियार से 2 जवानों पर हमला कर दिया. जिसमें जवान घायल हो गए.

गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमले की घटना पर रोष.

ये भी पढ़ेंः गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रत्यक्षदर्शियों ने सुनाया आंखों देखा हाल

मुर्तजा ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीनने का भी प्रयास किया था. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. सरकार इसे आतंकी साजिश बता रही है. यूपी एटीएस व एसटीएफ मामले की बारीकी से जांच कर रही है. वहीं, घायल सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, दूसरी ओर अब हरिद्वार में संत समाज ने भी घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है. शाम्भवी धाम के पीठाधीश्वर स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में हमला हुआ है, जो कि हिंदुओं की आस्था का केंद्र है यह किसी चेतावनी से कम नहीं है.

यह तो सिर्फ शुरुआत है, आने वाले समय में ये ऐसे तत्व किस हद तक जा सकते हैं, इसका हम अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. अगर हम अब ऐसे लोगों से अभी सचेत नहीं हुए तो आने वाले समय में हमारे मठ मंदिरों पर गहरा संकट छा सकता है.

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर घटना के मद्देनजर सूबे में बढ़ाई गई धार्मिक स्थलों की सुरक्षा

स्वामी आनंद स्वरूप का साफ कहना है कि ऐसी मानसिकता के लोगों का टागरेट संत और मठ मंदिर ही हैं. जिस तरह से मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की गई, यह बहुत बड़ी साजिश थी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हम कितने सुरक्षित हैं?

Last Updated : Apr 5, 2022, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.