हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में शुक्रवार को हरिद्वार पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से खानपुर थाना क्षेत्र में स्थित चीमा हॉस्पिटल के मालिक डॉ त्रिलोक चंद चीमा से मांगी जाने वाली फिरौती के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस को तीन मोबाइल फोन और 11 सिम कार्ड बरामद हुए हैं.
बता दें 26 जून को व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से हरिद्वार खानपुर थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-- आने वाले दिनों में बदला नजर आएगा हरकी पैड़ी का स्वरूप, ग्लास पुल और खूबसूरत फुलवारी लोगों को करेंगी आकर्षित
जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से फिरौती की रकम मांगी गई थी. जिसमें जांच के बाद दिल्ली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. शुरुआती जांच में इस व्यक्ति के फोन पर पाकिस्तान और सऊदी अरब के वर्चुअल नंबर भी पाए गए हैं. जिससे इस मामले में कई और लोगों की संलिप्त होने का अंदेशा है. इस मामले में दूसरे पहलुओं की भी जांच की जा रही है.
पढ़ें- काशी विश्वनाथ, महाकाल की तर्ज पर तैयार होगा हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर, जानिये क्या है प्लानिंग
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम उत्तम कुमार पुत्र स्व रामविलास है. आरोपी ग्राम सबलपुर पो डिग्गी थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई , बिहार, हाल निवासी बाबू पार्क कोटला न्यू साउथ दिल्ली का रहने वाला है. आरोपी के पास से 3 मोबाइल, 11 सिम कार्ड बरामद हुए हैं.