रुड़की: जल्द ही करोड़पति बनने की चाह ने एक छात्र को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. ताजा मामला रुड़की-देहरादून रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का है, जहां 19 वर्षीय मोहित ने रात को एटीएम मशीन खोलने की कोशिश की. बैंक कर्मियों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी 19 साल के छात्र मोहित को जल्द अमीर बनने की चाह थी. इसके लिए बीती 27 अगस्त को मोहित ने रुड़की स्थित एटीएम में नकाब पहन कर हाईटेक औजार से मशीन खोलने की कोशिश की, लेकिन वो इस काम में नाकाम रहा.
ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट के आदेश का पालन न करना रुद्रप्रयाग सीजेएम को पड़ा महंगा, किए गए निलंबित
वहीं, देर रात हुई इस घटना का पता बैंक कर्मियों को 28 अगस्त की सुबह लगा. मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 20 घण्टे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, इस मामले में बैंक मैनेजर की ओर से अज्ञात नकाबपोश के खिलाफ तहरीर दी गई. इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी थी. 20 घंटे बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.