लक्सर: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी लक्सर क्षेत्र के अकबरपुर उद गांव में स्थित अखाड़ा संगल वाला में श्री गोला साहब के पूजन समारोह में पहुंचे. उन्होंने रमता जमात के साधु-संतों से भेंट कर उनका सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर सरकार से नाराजगी जताई. उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रदेश में बनने वाले नए सीएम कुंभ को लेकर कुछ व्यवस्थाएं करेंगे.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने बताया सरकार ने जो नई एसओपी जारी की है उस लिहाज से देश-विदेश से श्रद्धालु हरिद्वार में नहीं आ पाएंगे. उत्तराखंड सरकार इस बार महाकुंभ को लेकर न जाने क्यों भेदभाव कर रही है. उन्होंने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी अब हट गए हैं, ऐसे में नये मुख्यमंत्री से उन्हें उम्मीद है.
पढ़ें- उत्तराखंड सीएम के लिए धन सिंह, कोश्यारी व पोखरियाल समेत कई नाम चर्चा में
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि हमें नए मुख्यमंत्री से काफी उम्मीदें हैं. आशा करते हैं की नए मुख्यमंत्री की देखरेख में महाकुंभ भव्य रूप से आयोजित होगा.