हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है. नाबालिग की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के रामधाम कॉलोनी में रहने वाली एक महिला सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करती है. आरोप है कि महिला के ड्यूटी पर जाने के दौरान उसकी 15 वर्षीय पुत्री को ब्रह्मपुरी कॉलोनी में रहने वाला हरिओम बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया. महिला जब घर लौटी तो उसे इस बात की जानकारी हुई. इसके बाद उसने पुलिस को इसकी शिकायत की. रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: खुले में फेंक रहे बायो मेडिकल वेस्ट, आखिर कब नींद से जागेगा स्वास्थ्य महकमा?
वहीं, दूसरी ओर रानीपुर पुलिस ने चोरी के आरोप में जेल भेजे गए दो आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की है. आरोपी लंबे समय से चोरी आदि को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, जितेंद्र कुमार और छोटा पुत्र दिनेश निवासी ग्राम बोंगला थाना बहादराबाद सौरभ पुत्र पप्पू निवासी हरिजन बस्ती बहादराबाद को कुछ समय पहले चोरी के मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है.