लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में ट्यूबवेल पर नहाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने तैश में आकर एक युवक पर फायर झोंक दिया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा है. जबकि, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के पीतपुर गांव निवासी प्रभात और निकटवर्ती डेरा कलाल गांव निवासी श्रवण के बीच 2 दिन पूर्व ट्यूबवेल में नहाने को लेकर विवाद हो गया था. उस समय कुछ ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करवा दिया था. लेकिन इस घटना को लेकर मन में रंजिश पाले श्रवण मंगलवार को तमंचा लेकर पितपुर गांव जा पहुंचा और प्रभात पर फार झोंक दिया. इस घटना में प्रभात के पैर में लगी और वह लहूलुहान होकर नीचे जा गिरा. फायर की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. इसी बीच आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल प्रभात को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों में लक्सर कोतवाली पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जमकर हंगामा काटा. किसी तरह पुलिस ने ग्रामीणों को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा देकर इस मामले को शांत करवाया. वहीं, इस मामले में लक्सर सीओ राजन सिंह का कहना है कि ट्यूबेल पर नहाने को लेकर बीते दिन दो युवकों में विवाद हुआ था. जिसमें आज एक पक्ष द्वारा तमंचे से फायर किया गया है. घायल युवक को अस्पताल भिजवा दिया गया है. साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.