रुड़की: गंगनहर कोतवाली इलाके में एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती ने आरोपी युवक के खिलाफ इस मामले में एक तहरीर दी है. वहीं, पुलिस भी पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
पीड़िता की तहरीर के मुताबिक, साल 2017 में फेसबुक पर उसकी दोस्ती दीपक राजपूत नाम एक युवक से हुई थी. काफी दिनों तक दोनों के बीच फेसबुक पर चैटिंग चलती रही. इसी बीच दीपक किसी काम से श्रीलंका चला गया. तब भी दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला जारी रहा. 2018 में दीपक उसके घर आया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
पढ़ें- महिला ने अभियंता पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, मामले की जांच में जुटी पुलिस
युवती की तहरीर के अनुसार, दीपक ने तब उसका अश्लील वीडियो भी बनाया था. बाद में दीपक ने उसी अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार उसके साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाए. आखिर में दीपक की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने पूरा मामला सीओ रुड़की को बताया. जिसके बाद रुड़की सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने कोतवाली गंगनहर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
सीओ बिष्ट ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.