रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र (Gangnahar Kotwali area) में एक कंपनी में काम करने वाले युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
आज गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सालियर में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (youth committed suicide) कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा. वहीं, युवक की पहचान राहुल (20 वर्ष) निवासी भदोही उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है. जो यहां एक फैक्ट्री में काम करता था.
पढ़ें- पिरान कलियर में बरसाती नदी में डूबे तीन जायरीन, मौत
बताया जा रहा है कि युवक एक महीन पहले ही रुड़की आया था. उसके पिता भी मुंबई में मजदूरी का काम करते हैं. मौके पर मौजूद एक रिश्तेदार ने बताया कि युवक आर्थिक तंगी से गुजर रहा था, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया होगा. इस मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही परिजनों को घटना की सूचना सूचना दे दी गई है.