हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में नाबालिक लड़कियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. शनिवार को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की किशोरी को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लापता हुई किशोरी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने एक मोबाइल चोर को भी गिरफ्तार किया है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि शुक्रवार को सुबह करीब 10 बजे उनकी 15 वर्षीय बेटी घर से बाहर गई थी. शाम तक उसका कुछ पता नहीं चला. बाद में पता चला कि राहुल लक्सर के बहादरपुर निवासी उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है, जब आरोपी के घर पर उसकी जानकारी ली गई तो वह भी घर से लापता मिला.
आरोपी के परिजनों में भी उसके बारे में कोई भी जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया है, जिससे पीड़ित की परिवार की मुश्किल और बढ़ गई हैं. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक को पुलिस जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी और किशोरी को भी बरामद किया जाएगा.
पढ़ें- लंढौरा में जबरन शोभायात्रा निकालने की कोशिश, हिरासत में लिए गए बीजेपी और हिंदू संगठन के नेता
मोबाइल चोर गिरफ्तार: ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि गौरव यादव निवासी सराय का मोबाइल फोन घर से चोरी कर लिया गया था. शुक्रवार को इस मामले में शिकायत आने के बाद मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी थी. रविवार को मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी आकाश (निवासी नया गांव देवीपुरी ज्वालापुर) को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है, जिसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.