हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार बदमाशों ने फुटबॉल ग्राउंड के पास तमंचे के बल व्यापारी से 1.5 लाख रुपए लूट लिए हैं. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पीड़िता ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ कनखल थाने में तहरीर दी है. वहीं, बताया जा रहा है कि ये घटना शनिवार देर शाम की है.
पढ़ें- हनी ट्रैप वाले नाइजीरियन से बचके, गिफ्ट का लालच देकर भी करते हैं ठगी
पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए इलाके में नाकेबंदी शुरू कर दी है, लेकिन अभीतक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है. कनखल थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के मुताबिक विकास अग्रवाल शनिवार शाम को मार्केट से कैश कलेक्शन कर घर जा रहा था. तभी बीच रास्ते में फुटबॉल ग्राउंड पीछे से आए स्कूटी सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर अग्रवाल से डेढ़ लाख रुपए लूट लिए.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ कनखल थाने में तहरीर दी है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.