देहरादून: घंटाघर के पास स्थित एमडीडीए कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल से शुक्रवार दोपहर को अचानक एक युवक ने छलांग लगा दी. सूचना मिलते ही तत्काल धारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में युवक को दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे महंत इंदिरेश हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पढ़ें- होटल एंबेसडर हत्याकांड: हत्यारे तक पहुंची देहरादून पुलिस, जल्द होगा खुलासा
युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने युवक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है. घायल युवक का नाम सोमबीर पुत्र स्वर्गीय राजकुमार है, जो हरियाणा का रहने वाला था. सोमबीर देहरादून मुख्य डाकघर में सेवारत था.
परिजनों ने बताया कि सोमबीर कुछ समय से डिप्रेशन में चल रहा था. शायद इसी वजह से उसने एमडीडीए कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल से छलांग लगाई हो. हालांकि, अभी पुलिस मामले की जांच कर ही है.