ऋषिकेश: रायवाला थाना क्षेत्र के हरिपुर कला में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक का शव घर में ही फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला था. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.
रायवाला पुलिस के मुताबिक चौकी हरिपुर कला पर सूचना मिली कि फ्लैट नंबर 1 कृष्णा ब्लॉक गंगा दर्शन अपार्टमेंट में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगा ली गई है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा पुलिस टीम को मौके पर भेजा तो कमरे में पर्दे की खूंटी से एक व्यक्ति का शव चुन्नी से लटका हुआ था.
पढ़ें- ऊखीमठ बाजार आ रही महिला के ऊपर गिरी चट्टान, मौके पर दर्दनाक मौत
परिवार से पूछने पर मृतक का नाम भोलू पुत्र कालू उम्र 24 वर्ष बताया गया. पुलिस द्वारा शव का वीडियो बनाकर शव को नीचे उतारा गया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया. भोलू अपनी पत्नी कंचन और दो महीने की बेटी के साथ फ्लैट में रहता था. प्रथम दृष्यता मामला आत्महत्या का लग रहा है.