ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस की मुहिम 'पूछता है उत्तराखंड' कल से शुरू, सरकार को घेरने की तैयारी - सरकार को घेरने के लिए यूथ कांग्रेस की मुहिम

पूछता है उत्तराखंड मुहिम के जरिए न सिर्फ यूथ कांग्रेस सरकार को घेरने का काम करेगी, बल्कि युवा वर्ग के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें पार्टी के जोड़ने की कोशिश भी करेगी. ताकि 2022 के चुनाव में उन्हें इसका लाभ मिल सकें.

puchta hai uttarakhand campaign
पूछता है उत्तराखंड मुहिम
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 5:19 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार को घेरने के लिए यूथ कांग्रेस कल (चार नवंबर) से 'पूछता है उत्तराखंड' मुहिम शुरू करने का जा रहा है. इस मुहिम के जरिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार से कई मुद्दों पर सवाल करने के साथ ही युवाओं को अपने साथ जोड़ने का काम करेगा.

'पूछता है उत्तराखंड' मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए यूथ कांग्रेस देहरादून के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता देहरादून जिले की सभी विधानसभाओं में जाकर युवाओं से संवाद स्थापित करेंगे. इस दौरान प्रमुख रूप से बेरोजगारी, प्रदेश में बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, बढ़ती महंगाई, महिला सशक्तिकरण और किसानों की समस्याओं जैसे ज्वलंत मुद्दे उठाए जाएंगे.

पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियों में पुलिस, इतनी फोर्स की होगी तैनाती

भूपेंद्र नेगी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार जब से आई है, तब से प्रदेश में प्रचंड बेरोजगारी व्याप्त हो गई है. राज्य का बेरोजगार युवा त्रिवेंद्र सरकार से तंग आ चुका है. भविष्य में बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवा कांग्रेस के सदस्य इस मुहिम को अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के पास तक पहुंचाएगी.

इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

  • प्रदेश में प्रचंड बेरोजगारी का मुद्दा.
  • फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जल्द से जल्द से जांच करवाने की मांग.
  • कोरोना काल में अव्यवस्थित बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का विरोध.
  • किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान.
  • प्रदेश की जर्जर हो चुकी सड़कों का मामला.
  • भाजपा नेताओं द्वारा महिला उत्पीड़न मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग.

पूछता है उत्तराखंड मुहिम के कार्यक्रम

  • 4 नवंबर यानी कल को ऋषिकेश में विशाल धरना किया जाएगा.
  • इसके बाद पांच नवंबर को डोईवाला विधानसभा में पदयात्रा निकाली जाएगी.
  • 7 नवंबर को चकराता विधानसभा में विरोध प्रदर्शन और धरने दिए जाएंगे.
  • 8 नवंबर को विकासनगर में पदयात्रा.
  • 10 नवंबर राज्य सरकार का पुतला दहन और पर्चे वितरण कार्यक्रम.
  • 12 नवंबर को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कैंट विधानसभा के प्रेम नगर से पदयात्रा निकालते हुए त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन करेंगे.
  • 17 नवंबर को धर्मपुर विधानसभा के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क करने के साथ ही बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.
  • 20 नवंबर को मसूरी विधानसभा में शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
  • 23 नवंबर को रायपुर विधानसभा के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क और पर्चे वितरण कार्यक्रम चलाए जाएंगे.
  • इसके अलावा आगामी 25 नवंबर को युवा कांग्रेसी राजपुर विधानसभा के विभिन्न वार्डों में पदयात्रा और कार्यक्रम समापन किया जाएगा.

देहरादून: उत्तराखंड सरकार को घेरने के लिए यूथ कांग्रेस कल (चार नवंबर) से 'पूछता है उत्तराखंड' मुहिम शुरू करने का जा रहा है. इस मुहिम के जरिए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार से कई मुद्दों पर सवाल करने के साथ ही युवाओं को अपने साथ जोड़ने का काम करेगा.

'पूछता है उत्तराखंड' मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए यूथ कांग्रेस देहरादून के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता देहरादून जिले की सभी विधानसभाओं में जाकर युवाओं से संवाद स्थापित करेंगे. इस दौरान प्रमुख रूप से बेरोजगारी, प्रदेश में बदहाल हो चुकी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, बढ़ती महंगाई, महिला सशक्तिकरण और किसानों की समस्याओं जैसे ज्वलंत मुद्दे उठाए जाएंगे.

पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ की तैयारियों में पुलिस, इतनी फोर्स की होगी तैनाती

भूपेंद्र नेगी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार जब से आई है, तब से प्रदेश में प्रचंड बेरोजगारी व्याप्त हो गई है. राज्य का बेरोजगार युवा त्रिवेंद्र सरकार से तंग आ चुका है. भविष्य में बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवा कांग्रेस के सदस्य इस मुहिम को अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के पास तक पहुंचाएगी.

इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

  • प्रदेश में प्रचंड बेरोजगारी का मुद्दा.
  • फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जल्द से जल्द से जांच करवाने की मांग.
  • कोरोना काल में अव्यवस्थित बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं का विरोध.
  • किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान.
  • प्रदेश की जर्जर हो चुकी सड़कों का मामला.
  • भाजपा नेताओं द्वारा महिला उत्पीड़न मामले में निष्पक्ष जांच कराने की मांग.

पूछता है उत्तराखंड मुहिम के कार्यक्रम

  • 4 नवंबर यानी कल को ऋषिकेश में विशाल धरना किया जाएगा.
  • इसके बाद पांच नवंबर को डोईवाला विधानसभा में पदयात्रा निकाली जाएगी.
  • 7 नवंबर को चकराता विधानसभा में विरोध प्रदर्शन और धरने दिए जाएंगे.
  • 8 नवंबर को विकासनगर में पदयात्रा.
  • 10 नवंबर राज्य सरकार का पुतला दहन और पर्चे वितरण कार्यक्रम.
  • 12 नवंबर को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता कैंट विधानसभा के प्रेम नगर से पदयात्रा निकालते हुए त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन करेंगे.
  • 17 नवंबर को धर्मपुर विधानसभा के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क करने के साथ ही बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.
  • 20 नवंबर को मसूरी विधानसभा में शहीद स्मारक पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
  • 23 नवंबर को रायपुर विधानसभा के विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क और पर्चे वितरण कार्यक्रम चलाए जाएंगे.
  • इसके अलावा आगामी 25 नवंबर को युवा कांग्रेसी राजपुर विधानसभा के विभिन्न वार्डों में पदयात्रा और कार्यक्रम समापन किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.