मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पिक्चर पैलेस के समीप एक मनचले ने कुछ युवतियों को छेड़ दिया. इसके बाद मनचले की जमकर धुनाई की गई और पीटते हुए कुलड़ी चौकी लाकर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में अभी तक युवतियों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है.
मसूरी शहर के पिक्चर पैलेस के समीप एक मनचले ने कुछ युवतियों को छेड़ दिया. इस पर उन्होंने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने एकत्र होकर मनचले को पकड़ा व मालरोड से पीटते हुए कुलड़ी चौकी गए और पुलिस के हवाले कर दिया.
पढ़ें- जानदार तस्वीर: तय समय पर नहीं खुला स्कूल, गेट कूदकर अंदर पहुंचीं उपशिक्षा अधिकारी
युवतियों का कहना है कि युवक ने उन्हें पहले भी छेड़ा था. जिस पर उसे चेतावनी दी थी. लेकिन उसने दोबारा छेड़खानी की. जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने उसे जमकर धुना. मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि लड़कियों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.