देहरादून: राजधानी में शनिवार को स्थानीय होटल में पर्यटन विकास बोर्ड और राज्य महिला आयोग ने ‘होम स्टे टूरिज्म’ प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया. जिसका शुभारंभ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल और सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने किया. इस दौरान सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किये.
होम स्टे टूरिज्म प्रशिक्षण कार्यशाला में पर्यटन सचिव ने कहा कि होम स्टे हमारे प्रदेश के लिए कोई नई अवधारणा नहीं है. ये प्राचीनकाल से ही हमारी यजमान तथा अतिथि देवो भवः के रूप में विद्यमान रही है. इस परम्परा के अंतर्गत हम पर्यटकों को अपने घर के सदस्यों और खास मेहमानों की तरह रखते हैं.
बता दें कि: चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट बंद, गोपीनाथ मंदिर में हुए विराजमान
वहीं, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल ने कहा कि हमारी कोशिश ये होनी चाहिए कि हम अपनी पुरानी मेहमान नवाजी की परम्परा को आकर्षक और नये कलेवर में पेश करें, साथ ही होम स्टे पर्यटन के तहत महिला सशक्तिकरण को भी बढावा दें.