ETV Bharat / state

निर्माणाधीन रेलवे सुरंग में मलबे की चपेट में आने से मजदूर की मौत

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 10:23 PM IST

ऋषिकेश के शिवपुरी चौकी के पास रेलवे सुरंग में काम करते वक्त मजदूर पर मलबा गिर गया. गंभीर हालत में उसे एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

मजदूर पर गिरा मलबा
मजदूर पर गिरा मलबा

ऋषिकेश: शिवपुरी चौकी के पास रेलवे सुरंग में काम करते वक्त एक मजदूर के ऊपर मलबा गिर गया. घटना में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन फानन में ऋषिकेश के सरकारी अस्पतला में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स रेफर कर दिया. वहीं, एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जानकारी अनुसार शिवपुरी चौकी और गुलर के बीच बन रही रेलवे सुरंग में रात के वक्त मजदूर काम कर रहा था. तभी अचानक सुरंग में पहाड़ से टूटकर मलबा आया, जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि सुबह एलएनटी कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें: ससुराल में शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक की पहचान जगदेव तोमर (43) पुत्र अमर सिंह तोमर, निवासी ग्राम कलाथा, तहसील पौंटा साहिब, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है. घायल अवस्था में मजदूर को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स रेफर दिया. इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई.

ऋषिकेश: शिवपुरी चौकी के पास रेलवे सुरंग में काम करते वक्त एक मजदूर के ऊपर मलबा गिर गया. घटना में मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आनन फानन में ऋषिकेश के सरकारी अस्पतला में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स रेफर कर दिया. वहीं, एम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जानकारी अनुसार शिवपुरी चौकी और गुलर के बीच बन रही रेलवे सुरंग में रात के वक्त मजदूर काम कर रहा था. तभी अचानक सुरंग में पहाड़ से टूटकर मलबा आया, जिसकी चपेट में आने से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि सुबह एलएनटी कंपनी के प्रशासनिक अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने इसकी सूचना दी.

ये भी पढ़ें: ससुराल में शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक की पहचान जगदेव तोमर (43) पुत्र अमर सिंह तोमर, निवासी ग्राम कलाथा, तहसील पौंटा साहिब, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है. घायल अवस्था में मजदूर को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स रेफर दिया. इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.