ETV Bharat / state

ऋषिकेश में अवैध शराब बिक्री पर महिलाओं का हंगामा, घर में बनाया था 'मिनी ठेका' - शराबियों का जमावड़ा

ऋषिकेश के शिवाजी नगर क्षेत्र में एक घर में अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. महिलाओं का आरोप है कि शख्स खुलेआम शराब बेचता है. जिसके कारण शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. ऐसे में मोहल्ले की बहू बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है.

liquor in Rishikesh
ऋषिकेश में शराब बिक्री पर महिलाओं का हंगामा
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 6:39 AM IST

Updated : Nov 20, 2022, 9:11 AM IST

ऋषिकेशः एम्स चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शिवाजी नगर गली नंबर 25 में स्थित एक घर में अवैध शराब की बिक्री को लेकर महिलाओं ने जमकर हंगामा (Uproar Over sale of liquor) कर दिया. देर रात तक चले हंगामे के बीच जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक शराब की अवैध बिक्री करने वाला व्यक्ति घर पर ताला लगाकर फरार हो गया.

वहीं, पुलिस ने हंगामा कर रही महिलाओं को कार्रवाई का भरोसा देकर बमुश्किल शांत कराया. महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि आबादी के बीच अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं हुई तो वो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगी. हंगामे के दौरान महिलाओं ने आरोप लगाया कि यह शराब की बिक्री का धंधा (Rishikesh liquor sale) बेरोकटोक चल रहा है. आरोपियों को कुछ पुलिसकर्मियों का संरक्षण प्राप्त है.

ऋषिकेश में शराब बिक्री पर महिलाओं का हंगामा

महिलाओं ने बताया कि जिन लोगों को घर का पता नहीं है, वो दूसरों के घरों में घुसकर शराब के ठिकाने का पता पूछते हैं. ऐसे में जहां मोहल्ले की बहू-बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है. वहीं, हर समय मारपीट का अंदेशा भी बना रहता है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में महिला के साथ मारपीट मामले में 5 के खिलाफ केस दर्ज, जूता फेंकने का वीडियो भी वायरल

बता दें कि कुछ महीने पहले भी गली नंबर 25 में महिलाओं ने किराए की दुकान में शराब का धंधा चलने वाले व्यक्ति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. तब शराब बिक्री में संलिप्त व्यक्ति ने किराए की दुकान को खाली कर दिया. महिलाओं का आरोप है कि अब शराब का धंधा चलाने के लिए व्यक्ति ने एक घर को ही खरीद लिया है.

उधर, मामले में ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी (Rishikesh Kotwal Ravi Saini) ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घर पर ताला लगे होने की वजह से शराब की बरामदगी नहीं हो सकी. उधर, बताया जा रहा है कि कमल अधिकारी उर्फ बंगाली दादा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

ऋषिकेशः एम्स चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शिवाजी नगर गली नंबर 25 में स्थित एक घर में अवैध शराब की बिक्री को लेकर महिलाओं ने जमकर हंगामा (Uproar Over sale of liquor) कर दिया. देर रात तक चले हंगामे के बीच जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक शराब की अवैध बिक्री करने वाला व्यक्ति घर पर ताला लगाकर फरार हो गया.

वहीं, पुलिस ने हंगामा कर रही महिलाओं को कार्रवाई का भरोसा देकर बमुश्किल शांत कराया. महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि आबादी के बीच अवैध शराब की बिक्री बंद नहीं हुई तो वो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगी. हंगामे के दौरान महिलाओं ने आरोप लगाया कि यह शराब की बिक्री का धंधा (Rishikesh liquor sale) बेरोकटोक चल रहा है. आरोपियों को कुछ पुलिसकर्मियों का संरक्षण प्राप्त है.

ऋषिकेश में शराब बिक्री पर महिलाओं का हंगामा

महिलाओं ने बताया कि जिन लोगों को घर का पता नहीं है, वो दूसरों के घरों में घुसकर शराब के ठिकाने का पता पूछते हैं. ऐसे में जहां मोहल्ले की बहू-बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है. वहीं, हर समय मारपीट का अंदेशा भी बना रहता है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में महिला के साथ मारपीट मामले में 5 के खिलाफ केस दर्ज, जूता फेंकने का वीडियो भी वायरल

बता दें कि कुछ महीने पहले भी गली नंबर 25 में महिलाओं ने किराए की दुकान में शराब का धंधा चलने वाले व्यक्ति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. तब शराब बिक्री में संलिप्त व्यक्ति ने किराए की दुकान को खाली कर दिया. महिलाओं का आरोप है कि अब शराब का धंधा चलाने के लिए व्यक्ति ने एक घर को ही खरीद लिया है.

उधर, मामले में ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी (Rishikesh Kotwal Ravi Saini) ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन घर पर ताला लगे होने की वजह से शराब की बरामदगी नहीं हो सकी. उधर, बताया जा रहा है कि कमल अधिकारी उर्फ बंगाली दादा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

Last Updated : Nov 20, 2022, 9:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.