ETV Bharat / state

'लुटेरी हसीना' समेत तीन गिरफ्तार, लिफ्ट के बहाने ठेकेदार से लूटे थे 50 हजार - Looted by contractor in Mussoorie on the pretext of lift

देहरादून जिले में लुटेरों का एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो लिफ्ट के बहाने लूट लेता है. लिफ्ट एक युवती लेती है. फिर गैंग वारदात को अंजाम देता है. मसूरी से आ रहे एक ठेकेदार से भी लिफ्ट लेकर 'लुटेरी हसीना' के गैंग ने 50 हजार रुपए लूट लिए.

woman-robbed-the-contractor-after-taking-the-lift-in-dehradun
ठेकेदार से लिफ्ट लेने के बहाने महिला गैंग ने की लूट
author img

By

Published : Apr 7, 2021, 11:01 PM IST

Updated : Apr 8, 2021, 10:16 AM IST

देहरादून: मसूरी से सहारनपुर जा रहे एक ठेकेदार से राजपुर रोड डायवर्जन पर एक युवती ने लिफ्ट ली. जिसके बाद युवती ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी युवती सहित गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

'लुटेरी हसीना' का गैंग गिरफ्तार

थाना राजपुर पुलिस के मुताबिक बुधवार रात 9:30 बजे के आसपास राजपुर मसूरी डायवर्जन के पास मसूरी से आ रहे एक कार सवार ठेकेदार से सड़क पर खड़ी एक युवती ने लिफ्ट मांगी. थोड़ी दूर सुनसान इलाके में जाने के बाद गाड़ी से उतरने के बहाने पहले से घात लगाये अपने दो साथियों के साथ लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया. ठेकेदार से 50 हजार रुपये भी लूट लिये.

पढ़ें- चुनावी साल में त्रिवेंद्र की दायित्व 'पॉलिटिक्स' पर दंगल, जाने पक्ष और विपक्ष के लिए क्या हैं मायने

इस घटना के बाद घायल ठेकेदार ने थाना राजपुर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने लुटेरी युवती गैंग के लोगों की तलाश शुरू की. लुटेरी युवती सहित गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें- CM तीरथ को अपनी ही सरकार के फैसले बदलना पड़ न जाए भारी, लगाए जा रहे कयास

मां की बीमारी का बहाना बनाकर लुटेरी ने ली ठेकेदार से लिफ्ट

थाना राजपुर प्रभारी राकेश शाह के मुताबिक लूट की घटना को अंजाम देने वाले युवती गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों द्वारा पहले से ही ठेकेदार की रेकी कर ली गई थी. उसी के आधार पर इन्होंने ठेकेदार को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि महिला ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर ठेकेदार से लिफ्ट ली थी.

नशे के आदी हैं गैंग के लुटेरे

यह गैंग नशे का आदी है. इसी कारण ये राहगीरों से लिफ्ट का बहाना कर उन्हें सुनसान इलाके में मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देते हैं. लूटे गए पैसों से ये लोग नशा करते थे.

लुटेरों का नाम-पता

1. नकुल पुत्र सतवीर निवासी विवेक विहार जाखल थाना राजपुर उम्र 21 वर्ष

2. दीपक पुत्र तोताराम निवासी बॉडीगार्ड नई बस्ती जाखंड थाना राजपुर मूलनिवासी गुड़ा सराय जनपद बिजनौर

3. कृतिका भट्ट पुत्री मिश्र आनंद भट्ट निवासी पब्लिक स्कूल आर्य नगर थाना डालनवाला देहरादून उम्र 24 वर्ष

ऐसे करते थे लूट

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह लोग महिला साथी को रास्ते में खड़ा कर देते हैं. जिसके बाद वह मौके पर आने-जाने वालों पर नजर रखती है. जो व्यक्ति उन्हें सीधा-साधा लगता है उसे वह झांसे में फंसा कर किसी बहाने से रोककर उससे लिफ्ट मांगती है. प्लान के अनुसार अपने अन्य साथियों को फोन कर देती है. जिससे वह मौके पर आकर उस व्यक्ति से लूटपाट करते हैं. गिरोह के सदस्य नशे के आदी हैं. पुलिस इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.

देहरादून: मसूरी से सहारनपुर जा रहे एक ठेकेदार से राजपुर रोड डायवर्जन पर एक युवती ने लिफ्ट ली. जिसके बाद युवती ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए आरोपी युवती सहित गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

'लुटेरी हसीना' का गैंग गिरफ्तार

थाना राजपुर पुलिस के मुताबिक बुधवार रात 9:30 बजे के आसपास राजपुर मसूरी डायवर्जन के पास मसूरी से आ रहे एक कार सवार ठेकेदार से सड़क पर खड़ी एक युवती ने लिफ्ट मांगी. थोड़ी दूर सुनसान इलाके में जाने के बाद गाड़ी से उतरने के बहाने पहले से घात लगाये अपने दो साथियों के साथ लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया. ठेकेदार से 50 हजार रुपये भी लूट लिये.

पढ़ें- चुनावी साल में त्रिवेंद्र की दायित्व 'पॉलिटिक्स' पर दंगल, जाने पक्ष और विपक्ष के लिए क्या हैं मायने

इस घटना के बाद घायल ठेकेदार ने थाना राजपुर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने लुटेरी युवती गैंग के लोगों की तलाश शुरू की. लुटेरी युवती सहित गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें- CM तीरथ को अपनी ही सरकार के फैसले बदलना पड़ न जाए भारी, लगाए जा रहे कयास

मां की बीमारी का बहाना बनाकर लुटेरी ने ली ठेकेदार से लिफ्ट

थाना राजपुर प्रभारी राकेश शाह के मुताबिक लूट की घटना को अंजाम देने वाले युवती गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों द्वारा पहले से ही ठेकेदार की रेकी कर ली गई थी. उसी के आधार पर इन्होंने ठेकेदार को निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि महिला ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर ठेकेदार से लिफ्ट ली थी.

नशे के आदी हैं गैंग के लुटेरे

यह गैंग नशे का आदी है. इसी कारण ये राहगीरों से लिफ्ट का बहाना कर उन्हें सुनसान इलाके में मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देते हैं. लूटे गए पैसों से ये लोग नशा करते थे.

लुटेरों का नाम-पता

1. नकुल पुत्र सतवीर निवासी विवेक विहार जाखल थाना राजपुर उम्र 21 वर्ष

2. दीपक पुत्र तोताराम निवासी बॉडीगार्ड नई बस्ती जाखंड थाना राजपुर मूलनिवासी गुड़ा सराय जनपद बिजनौर

3. कृतिका भट्ट पुत्री मिश्र आनंद भट्ट निवासी पब्लिक स्कूल आर्य नगर थाना डालनवाला देहरादून उम्र 24 वर्ष

ऐसे करते थे लूट

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि यह लोग महिला साथी को रास्ते में खड़ा कर देते हैं. जिसके बाद वह मौके पर आने-जाने वालों पर नजर रखती है. जो व्यक्ति उन्हें सीधा-साधा लगता है उसे वह झांसे में फंसा कर किसी बहाने से रोककर उससे लिफ्ट मांगती है. प्लान के अनुसार अपने अन्य साथियों को फोन कर देती है. जिससे वह मौके पर आकर उस व्यक्ति से लूटपाट करते हैं. गिरोह के सदस्य नशे के आदी हैं. पुलिस इनके अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.

Last Updated : Apr 8, 2021, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.