ETV Bharat / state

देहरादून : प्रशासन के लिए व्हाट्सएप नंबर बना जी का जंजाल, लोग भेज रहे शेर-ओ-शायरी - Health Department Uttarakhand

देहरादून प्रशासन द्वारा लोगों की मदद के लिए जारी किया गया व्हाट्सएप नंबर अब विभाग के लिए सिरदर्द बन गया है. इन व्हाट्सएप नंबरों पर कोई शायरी भेज रहा है तो कोई पहेली हल करने के लिए दे रहा है.

etv bharat
प्रशासन के लिए व्हाट्सएप नंबर बना जी का जंजाल
author img

By

Published : May 14, 2020, 5:12 PM IST

Updated : May 26, 2020, 4:43 PM IST

देहरादून : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में 17 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में लोगों के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए प्रशासन द्वारा ऑनलाइन पास की व्यवस्था की गई थी. लेकिन ऑनलाइन पास के लिए आवेदन करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके चलते जिला प्रशासन ने तहसीलवार व्हाट्सएप नंबर जारी कर पास बनाने की सुविधा शुरू की थी. साथ ही सभी एसडीएम के मोबाइल नंबर जारी किए गए थे. लेकिन यह सुविधा विभाग के लिए अब सिरदर्द बनता जा रहा है. क्योंकि कोई इन नंबरों पर शायरी भेज रहा है तो कोई पहेली हल करने के लिए दे रहा है.

लॉकडाउन के दौरान लोगों की सुविधा के लिए दो दिन पहले तहसीलवार व्हाट्सअप नंबर जारी किये गए थे. जिले से किसी को अपने वाहन से अपने कार्यक्षेत्र या फिर घर पर जाने के लिए तहसील क्षेत्र के दिए व्हाट्सअप नंबर के जरिए आवेदन कर सकते हैं और इसी नंबर पर पास जारी किये जा रहे हैॆं. वही जिलों के साथ तहसीलों से जारी व्हाट्सअप नंबरों पर दो दिन में 499 लोगों ने आवेदन किया है. इनमें से 413 पास जारी किए गए है. इसके अलावा यह व्हाट्सएप नंबर सिर्फ देहरादून जिले के लिए दिए गए थे, लेकिन इनमें राज्य के अन्य जिलों के साथ ही राज्यों से बाहर के लोग भी पास के लिए आवेदन कर रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि सभी को जागरुक होने की आवश्यकता है और हर किसी पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है. इसलिए सभी को समझदार होना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें: उपनल कर्मियों को निकाले जाने से कांग्रेसी नाराज, मदन कौशिक को सौंपा ज्ञापन

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि व्हाट्सएप नंबर लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए थे. लेकिन अब कोई इन नंबरों पर शायरी भेज रहा है तो कोई पहेली हल करने के लिए दे रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक होने की जरूरत है. हर किसी पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है. लोगों को समझना भी चाहिए कि किस लिए यह सुविधा शुरू की गई. ये व्हाट्सएप नंबर लोगों की परेशानियों को देखते हुए बनाया गया था.

देहरादून : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में 17 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे में लोगों के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए प्रशासन द्वारा ऑनलाइन पास की व्यवस्था की गई थी. लेकिन ऑनलाइन पास के लिए आवेदन करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसके चलते जिला प्रशासन ने तहसीलवार व्हाट्सएप नंबर जारी कर पास बनाने की सुविधा शुरू की थी. साथ ही सभी एसडीएम के मोबाइल नंबर जारी किए गए थे. लेकिन यह सुविधा विभाग के लिए अब सिरदर्द बनता जा रहा है. क्योंकि कोई इन नंबरों पर शायरी भेज रहा है तो कोई पहेली हल करने के लिए दे रहा है.

लॉकडाउन के दौरान लोगों की सुविधा के लिए दो दिन पहले तहसीलवार व्हाट्सअप नंबर जारी किये गए थे. जिले से किसी को अपने वाहन से अपने कार्यक्षेत्र या फिर घर पर जाने के लिए तहसील क्षेत्र के दिए व्हाट्सअप नंबर के जरिए आवेदन कर सकते हैं और इसी नंबर पर पास जारी किये जा रहे हैॆं. वही जिलों के साथ तहसीलों से जारी व्हाट्सअप नंबरों पर दो दिन में 499 लोगों ने आवेदन किया है. इनमें से 413 पास जारी किए गए है. इसके अलावा यह व्हाट्सएप नंबर सिर्फ देहरादून जिले के लिए दिए गए थे, लेकिन इनमें राज्य के अन्य जिलों के साथ ही राज्यों से बाहर के लोग भी पास के लिए आवेदन कर रहे हैं. वहीं जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि सभी को जागरुक होने की आवश्यकता है और हर किसी पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है. इसलिए सभी को समझदार होना आवश्यक है.

ये भी पढ़ें: उपनल कर्मियों को निकाले जाने से कांग्रेसी नाराज, मदन कौशिक को सौंपा ज्ञापन

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि व्हाट्सएप नंबर लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए थे. लेकिन अब कोई इन नंबरों पर शायरी भेज रहा है तो कोई पहेली हल करने के लिए दे रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक होने की जरूरत है. हर किसी पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है. लोगों को समझना भी चाहिए कि किस लिए यह सुविधा शुरू की गई. ये व्हाट्सएप नंबर लोगों की परेशानियों को देखते हुए बनाया गया था.

Last Updated : May 26, 2020, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.