देहरादूनः उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश में हल्की बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. इस दौरान बिजली गिरने की संभावना है. जबकि, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के भी आसार हैं.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, आज प्रदेश में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. जबकि, पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है. वहीं, दो अप्रैल तक मौसम का मिजाज यूं ही बरकरार रहेगा. जबकि, तीन अप्रैल को बादल के साथ मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः ETV भारत की खबर का बड़ा असर, लांडी बाड़ा गांव के गुर्जरों तक प्रशासन ने पहुंचाई रसद
वहीं, तापमान की बात करें तो मैदानी और पहाड़ी इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे रहा. पंतनगर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस और मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.