देहरादून: प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. देवभूमि में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो शीतलहर के साथ मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, आज प्रदेश के हरिद्वार और उधमसिंह नगर जनपद के कुछ इलाकों में दिन के वक्त घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. अन्य सभी जनपदों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूप खिलेगी.
पढ़ेंः चारधाम के कपाट बंद, इस सीजन में तीर्थयात्रियों ने रचा नया कीर्तिमान
बात अगर तापमान की करें तो आज प्रदेश के विभिन्न इलाकों के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री तक रहेगा. इसके अलावा पंतनगर में अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री तक रहेगा. न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री तक रहने की संभावना है. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 15.4 और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री तक रहेगा. जबकि नई टिहरी में अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री तक जाएगा.