मसूरी: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. यहां मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. पहाड़ों की रानी मसूरी में मौसम बदला है. आज मसूरी में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई. जिससे पहाड़ों की रानी मसूरी के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. बारिश और ओलावृष्टि के कारण मसूरी में एकाएक ठंड बढ़ गई है.
मसूरी में सुबह से धूप खिली हुई थी, दिन ढलते ही यहां का मौसम बदलने लगा. जिसके बाद मसूरी में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई. होली के मौके पर हुई बारिश और ओलावृष्टि ने त्योहार में खलल डाल दिया है. बारिश के बाद लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए. मसूरी में अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में आई गिरावट से ठंड बढ़ गई है. जिससे बचने के लिए लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा. मौसम विभाग ने पूर्व में ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई थी. देर शाम को बारिश और ओलावृष्टि के बाद एकाएक मौसम ने करवट बदल ली.
पढ़ें- Holi Celebration 2023: राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धाम ने खेली होली, प्रदेशवासियों को दी बधाई
मसूरी में हुई बारिश और ओलावृष्टि से लोगों के चेहरे खिल उठे. इस बार मसूरी में सर्दी के मौसम में बर्फबारी और बारिश बहुत कम हुई है. इस बारिश के बाद भले ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई हो, मगर इससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है. वहीं, इस समय हुई बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.