ऋषिकेषः कांवड़ मेला शुरू होने में मात्र दो दिन शेष हैं, ऐसे में सभी विभाग अपनी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. वहीं अगर बात की जाए सड़क की तो कांवड़ मेले में सबसे अधिक भार वीरभद्र मार्ग पर पड़ता है, लेकिन सड़क के खस्ताहाल होने पर अधिकारियों के दबाव के बाद विभाग की नींद टूटी और सड़क पर आरबीएम डालने का कार्य शुरू किया.
ऋषिकेश में नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवर लाइन का कार्य किया जा रहा है. कार्यदायी कंपनी ने सीवर लाइन के पाइप डालने के बाद सड़क का कार्य अधूरा छोड़ दिया. विभाग की लापरवाही के कारण कच्ची सड़क पर आरबीएम यानी रिवर बेस्ड मेटीरियल नहीं डाला गया जिसके कारण बारिश से सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया और कई स्थानों पर गड्ढे भी हो गए.
यह भी पढ़ेंः सड़क पर धान की रोपाई कर ग्रामीणों ने जताया विरोध, एसडीएम को सुनाई खरी-खोटी
वहीं जब कांवड़ मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उच्च अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने सड़क का हाल बुरा देखा जिसके बाद अधिकारियों ने संबंधित विभाग पर सड़क को ठीक करने का दबाव बनाया जिसके बाद विभाग ने सड़क को दुरुस्त करने का कार्य शुरू किया.
नमामि गंगे परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप कश्यप ने बताया कि कांवड़ मेले को देखते हुए सड़क की दुरुस्तीकरण का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस कार्य को उत्तराखंड पेयजल निगम द्वारा करवाया जा रहा है. दो से तीन दिनों में यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा.