ETV Bharat / state

देहरादून में 0001 VIP नंबर सात लाख 66 हजार में हुआ नीलाम, RTO की कमाई के टूटे रिकॉर्ड - वाहनों की नंबरों की नीलामी

कुछ लोगों को महंगी गाड़ियां खरीदने का शौक होता है. कुछ लोगों को वाहनों का वीआईपी नंबर लेने का शौक होता है. इस बार देहरादून में गाड़ियों के नंबरों की नीलामी हुई तो लोगों ने जमकर पैसे उड़ाए. 0001 वीआईपी नंबर सात लाख 66 हजार रुपए में नीलाम हुआ है.

VIP number of vehicles
VIP नंबर
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 11:43 AM IST

देहरादून: राजधानी के लोगों को महंगी गाड़ियां खरीदने के साथ वीआईपी नंबर लेने का भी शौक है. आरटीओ द्वारा नए नंबर की सीरीज जारी करने के बाद वीआईपी नंबरों की नीलामी की जाती है. इस बार महंगी गाड़ियों के मुकाबले वीआईपी नंबर ज्यादा पैसों में नीलाम हुए हैं.

देहरादून में 0001 वीआईपी नंबर सात लाख 66 हजार रुपए में नीलाम हुआ है. साथ ही 0007 के लिए एक लाख 11 हजार रुपए की बोली लगी है. बता दें कि राज्य गठन के बाद पहली बार गाड़ियों के वीआईपी नंबर के लिए सबसे अधिक बोली लगाई गई है.

बता दें कि परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को वीआईपी नंबरों की नीलामी की गई. वीआईपी नंबरों की बोली में 0001 से 0009 तक की बोली लगाई गई. इसमें 0001 के लिए 7,66,000 रुपए, 0002 के लिए 35 हजार रुपए, 0003 के लिए 25 हजार रुपए, 0004 के लिए 26 हजार रुपए, 0005 के लिए 25 हजार रुपए की बोली लगी. स्पेशल नंबर माना जाने वाला 0007 के लिए एक लाख 11 हजार रुपए की बोली लगी. 0008 नवंबर के लिए 39 हजार रुपए दांव पर लगाए गए. 0009 के लिए 63 हजार रुपए की बोली लगाई गई.
ये भी पढ़ें: RTO कार्यालय में बनाई गई सिंगल विंडो, बिना दौड़ भाग के एक ही जगह होंगे सभी काम

आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि इससे पहले वीआईपी नंबर एक के लिए अधिकतम बोली 5 लाख रुपए लगाई गई थी. इससे पहले ऑनलाइन नीलामी की व्यवस्था नहीं होने पर वीआईपी नंबरों के आवंटन को लेकर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठते थे. लेकिन जब से नंबरों के आवंटन को लेकर ऑनलाइन व्यवस्था लागू की गई है माहौल बदल गया है. ना सिर्फ नीलामी में अधिक से अधिक वाहन स्वामी हिस्सा लेते हैं, बल्कि परिवहन विभाग की आय में साल दर साल इजाफा हो रहा है.

देहरादून: राजधानी के लोगों को महंगी गाड़ियां खरीदने के साथ वीआईपी नंबर लेने का भी शौक है. आरटीओ द्वारा नए नंबर की सीरीज जारी करने के बाद वीआईपी नंबरों की नीलामी की जाती है. इस बार महंगी गाड़ियों के मुकाबले वीआईपी नंबर ज्यादा पैसों में नीलाम हुए हैं.

देहरादून में 0001 वीआईपी नंबर सात लाख 66 हजार रुपए में नीलाम हुआ है. साथ ही 0007 के लिए एक लाख 11 हजार रुपए की बोली लगी है. बता दें कि राज्य गठन के बाद पहली बार गाड़ियों के वीआईपी नंबर के लिए सबसे अधिक बोली लगाई गई है.

बता दें कि परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को वीआईपी नंबरों की नीलामी की गई. वीआईपी नंबरों की बोली में 0001 से 0009 तक की बोली लगाई गई. इसमें 0001 के लिए 7,66,000 रुपए, 0002 के लिए 35 हजार रुपए, 0003 के लिए 25 हजार रुपए, 0004 के लिए 26 हजार रुपए, 0005 के लिए 25 हजार रुपए की बोली लगी. स्पेशल नंबर माना जाने वाला 0007 के लिए एक लाख 11 हजार रुपए की बोली लगी. 0008 नवंबर के लिए 39 हजार रुपए दांव पर लगाए गए. 0009 के लिए 63 हजार रुपए की बोली लगाई गई.
ये भी पढ़ें: RTO कार्यालय में बनाई गई सिंगल विंडो, बिना दौड़ भाग के एक ही जगह होंगे सभी काम

आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि इससे पहले वीआईपी नंबर एक के लिए अधिकतम बोली 5 लाख रुपए लगाई गई थी. इससे पहले ऑनलाइन नीलामी की व्यवस्था नहीं होने पर वीआईपी नंबरों के आवंटन को लेकर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठते थे. लेकिन जब से नंबरों के आवंटन को लेकर ऑनलाइन व्यवस्था लागू की गई है माहौल बदल गया है. ना सिर्फ नीलामी में अधिक से अधिक वाहन स्वामी हिस्सा लेते हैं, बल्कि परिवहन विभाग की आय में साल दर साल इजाफा हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.