देहरादूनः बहुजन समाज पार्टी ने गैरसैंण में हुए ग्रामीणों के ऊपर लाठीचार्ज की घोर निंदा करते हुए सरकार से 3 महीने के भीतर नंदप्रयाग घाट रोड का चौड़ीकरण किए जाने की मांग की है. बसपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर 3 महीने के भीतर सड़क का चौड़ीकरण नहीं किया गया तो तो पार्टी घाट, नंदप्रयाग की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
ये भी पढ़ेंः जल संकट दूर करने में जुटा जीबी पंत संस्थान, 12 हिमालयी राज्यों को जल संकट से मिलेगी राहत
गैरसैंण में हुए लाठीचार्ज के विरोध में बसपा ने देहरादून में एक बैठक आयोजित की. बैठक की अध्यक्षता बसपा के जिलाध्यक्ष एचएल कन्याल ने की. बसपा ने नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग कर रहे ग्रामीणों के लेकर हुए लाठीचार्ज की तीखी निंदा की. बसपा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार की नाकामी की वजह से आज तक नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग का कायाकल्प नहीं हो पाया है. बीते साल दुर्घटनाओं के कारण कई लोगों की जान भी गई है.
बसपा जिलाध्यक्ष एचएल कन्याल का कहना है कि उत्तराखंड की जनता की मांग को दरकिनार कर उल्टे उन पर सरकार पुलिस से लाठीचार्ज करवा रही है. बहुजन समाजवादी पार्टी ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 3 माह के भीतर घाट नंदप्रयाग सड़क चौड़ीकरण का कार्य नहीं किया जाता तो बसपा को मजबूरन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करना पड़ेगा.