विकासनगर: कोरोना वायरस के चलते लोगों में खौफ है. इससे अब शहरी क्षेत्रों में रह रहे जौनसार मूल के लोग गांव की ओर रुख कर रहे हैं. इसी को देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम कालसी अपूर्वा सिंह को क्षेत्र पटवारी जय लाल शर्मा के माध्यम से एक पत्र सौंपा है. जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच कालसी साहिया चकराता में कराने की मांग की है.
पढ़ें: कोरोना से 'जंग': 'मित्र पुलिस' ने युद्ध स्तर पर शुरू किया काम, घर-घर जाकर पहुंचाई रसद
समाजसेवी कलम सिंह चौहान ने बताया कि जौनसार बावर में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. जौनसार बावर के लोग जो मजदूरी के लिए पलायन कर चुके थे वह वर्तमान में काफी संख्या में अपने गांव की ओर रुख कर रहे हैं. जिनकी कहीं भी स्कैनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया जा रहा है. इसको देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत बनी हुई है. इस संबंध में एक पत्र साहिया पटवारी के माध्यम से एसडीएम कालसी अपूर्वा सिंह को भेजा गया है, ताकि जौनसार बावर मूल के शहरी क्षेत्रों और बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हो सके.