ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता की अगुवाई में ग्रामीणों ने तहसील में किया प्रदर्शन, SDM पर लगाए गंभीर आरोप - विकासनर हिंदी समाचार

अपनी मांगों को लेकर सेलाकुई और शेरपुर गांव के ग्रामीण कांग्रेस नेता अकील अहमद की अगुवाई में विकासनगर तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां पर विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

vikasnagar
ग्रामीणों ने तहसील में किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 5:54 PM IST

विकासनगर: स्थानीय ग्रामीण सेलाकुई क्षेत्र की जनसमस्याओं और शेरपुर गांव में होलिका दहन स्थल की समस्या को लेकर कांग्रेस नेता अकील अहमद के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

अपनी मांगों को लेकर सेलाकुई और शेरपुर गांव के ग्रामीण कांग्रेस नेता अकील अहमद की अगुवाई में विकासनगर तहसील कार्यालय पहुंचे. जहां पर विरोध प्रदर्शन करते हुए तहसील प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों लोगों ने एसडीएम पर जन समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया. इसी संबंध में प्रदर्शनकारी लोगों ने एसडीएम विकासनगर के माध्यम के नाम एक पत्र भी सौंपा.

ग्रामीणों ने तहसील में किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी गफूर बस्ती अतिक्रमण मामला, हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

कांग्रेस नेता अकील अहमद ने कहा कि माननीय हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी तहसील प्रशासन ग्राम पंचायत की भूमि को कब्जा मुक्त नहीं करा पा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अवैध कब्जे के चलते ग्रामीणों को सही तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक कि ग्रामीण होलिका दहन जैसे धार्मिक आयोजनों से भी महरूम होना पड़ रहा है. साथ ही उन्होंने सेलाकुई में सफाई व्यवस्था और यातायात के साथ ही अन्य समस्याओं पर कई बार एसडीएम विकासनगर को अवगत कराने के बावजूद भी कोई कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.