देहरादून: उत्तराखंड में मंगलवार से शुरू होने जा रहे बजट सत्र को लेकर के विधायक तरफ तैयारी पूरी हो चुकी है. सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने सदन में किए गए जरूरी बदलाव के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया ई-नेवा के तहत उत्तराखंड की विधानसभा को डिजिटल विधानसभा बनाने की दिशा में कार्य किए गए हैं. अभी यह विधानसभा के अपग्रेडेशन के बाद पहला सत्र होगा. जिसके कारण यह सत्र पूरी तरह से पेपरलेस नहीं हो पाएगा.
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने बताया विधानसभा सदन के भीतर टैबलेट स्थापित किए गए हैं. जिसके जरिए सभी सदस्य डिजिटली भी सत्र में प्रतिभाग कर सकते हैं. उन्होंने बताया राज्य गठन के बाद से लेकर के अब तक पूरी तरह से मैन्युअल चली आ रही विधानसभा को डिजिटल करने की कोशिश की गई है.
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी इस बार अपने तल्ख तेवरों के साथ विधानसभा सत्र के दौरान एक स्ट्रीक हेड मास्टर के रूप में नजर आने वाली हैं. सत्र शुरू होने से पहले ही विधानसभा सदन के भीतर मोबाइल का प्रयोग न करने को लेकर के सख्त हिदायत उन्होंने दी है. उन्होंने कहा विधानसभा सदन के भीतर आने वाले हर एक व्यक्ति को सूचना चाहिए कि वह कहां बैठा है. उन्होंने कहा सदन की अपनी एक गरिमा होती है. सदन एक ऐसी जगह है जहां से पूरे प्रदेश की दिशा और दशा तय होती है. उन्होंने कहा विधानसभा सदन के भीतर किया गया बर्ताव दिखता है कि उक्त व्यक्ति प्रदेश के लिए कितना संवेदनशील है.
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा-
विधानसभा लोकतंत्र का एक मंदिर है. यहां पर हमें अपने आचरण का बेहद ध्यान रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि विधानसभा के भीतर कोई भी व्यक्ति अपना फोन उठाकर उस पर कुछ काम कर रहा है, यदि किसी को कोई जरूरी काम है तो वह सदन के बाहर जाकर काम कर सकता है. उन्होंने कहा इस संबंध में उन्होंने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं.