हल्द्वानी: नैनीताल जिले के बनभूलपुरा क्षेत्र की रहने वाली किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है. किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि किशोरी घर से किसी काम के लिए निकली थी. लेकिन वापस घर नहीं लौटी. परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर नाबालिग का पता लगाने की मांग की है. परिजनों का कहना है लड़की का मोबाइल भी बंद आ रहा है.
दरअसल, बनभूलपुरा की रहनी वाली किशोरी की मां ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर देते हुए कहा कि उसकी घरों में साफ-सफाई का काम करती है. 16 फरवरी दोपहर 3 बजे बेटी किसी के घर में साफ-सफाई करने के लिए घर से निकली थी. तब से वह वापस घर नहीं लौटी है.
उन्होंने अपने स्तर से नाबालिग की तलाश की. लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया. वह अपने साथ मोबाइल भी लेकर गई थी. लेकिन उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. किशोरी के परिजनों ने पुलिस से शीघ्र बेटी का पता लगाने की मांग की है. वहीं थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर नाबालिग की खोजबीन की जा रही है.
मसूरी में युवकों को हुड़दंग करना पड़ा भारी: मसूरी के माल रोड में स्कॉर्पियो सवार चार युवक नियमों का उल्लंघन करते हुए मिले. सूचना पर मसूरी पुलिस महिला दारोगा के साथ मालरोड पहुंची. महिला दारोगा ने उनकी कार को रोककर उन्हें कार से उतरने के लिए कहा तो युवक अपने रसूक का हवाला देकर महिला दारोगा और कॉन्स्टेबलों के साथ अभ्रदता करने लगे. बड़े-बड़े अधिकारियों का नाम लेकर अपनी पहुंच का रौब झाड़ने लगे. इसके बाद महिला दरोगा ने चारों युवकों को हिरासत में लिया और चौकी ले आई. पुलिस ने आगे कार्रवाई करते हुए उनकी गाड़ी को सीज कर दिया.
मसूरी पुलिस ने बताया कि महिला दारोगा के साथ अभ्रदता करने के साथ मालरोड में हुडदंग करने पर पुलिस द्वारा उनकी कार को सीज कर दिया गया. चारों युवकों का पुलिस एक्ट में चालान कर किया गया है. चारों युवक नोएडा और गाजियाबाद के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा में 32 लाख की अफीम और स्मैक के साथ नशे के दो सौदागर गिरफ्तार, लालच ने पहुंचाया जेल