विकासनगर: कोतवाली पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यमुना नदी के किनारे अवैध खनन में लगे पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने सीज कर दिया है. साथ ही अवैध खनन कर रहे माफिया अपने 7 दोपहिया वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने सभी वाहनों को कब्जे में लेकर लावारिस में दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने पुल नंबर एक से तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली व नाव घाट यमुना नदी से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ कर सीज कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा रहा.
ये भी पढ़ें: एआरटीओ की बड़ी कार्रवाई, 16 वाहनों के किए चालान
कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि खनन माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई में पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली अलग-अलग स्थानों से अवैध खनन करते पकड़े गए, जिन्हें सीज कर दिया गया है. अवैध खनन कर रहे खनन माफिया के 7 दोपहिया वाहनों को कब्जे में लेकर लावारिस में दर्ज किया गया है. रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी खनन को भेजी जा रही है.