ऋषिकेश: तीर्थनगरी को चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार कहा जाता है. जहां से बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए प्रस्थान करते हैं. लेकिन इन दिनों केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों को बस ना मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालत यह है कि यात्रियों को बस के लिए तीन से चार दिनों तक का इंतजार करना पड़ रहा है.
केदारनाथ जाने वाले यात्रियों का कहना है कि वे यात्रा पर आने से पहले बजट बनाकर निकले थे. लेकिन अव्यवस्था से उनका बजट बिगड़ गया है. प्रशासन की ओर से अबकतक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं चारधाम यात्रा रोटेशन व्यवस्था समिति का कहना है कि केदारनाथ धाम के लिए कोई अलग से व्यवस्था नहीं की गई है.
बता दें कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर कई दावे किये गये थे. लेकिन केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को हो रही बसों की कमी यात्रा व्यवस्थाओं की पोल खोल खोलती है.